Friday, February 7, 2025
HomeLatest Newsकारखाने में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आवश्यक

कारखाने में कार्यरत कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण आवश्यक

इंडेन बाटलिंग प्लांट पनकी में जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी कानपुर द्वारा प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ल मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस सोसायटी ने दिया शिविर का शुभारम्भ सुशील कुमार प्रसाद डीजीएम ने किया कार्यक्रम का संयोजन श्रुति गुप्ता सेफ्टी ऑफिसर ने किया। प्रशिक्षण में प्लांट के प्रत्येक यूनिट से प्रतिभागियों का चयन किया गया तीन दिवसीय प्रसिक्षणोपरांत प्रतियोगिता में प्रथम द्रितीय तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। लखन शुक्ला ने बताया यदि कोई एक्सीडेंट में या आपदा में घायल होता है तो हमको उसकी मदद करनी चाहिए प्रति दिन सड़क दुर्घटना में 400 लोग मरते है किसी घटना दुर्घटना के तीन कारण लापरवाही अज्ञानता जल्दबाजी है घायलों के मरने का सबसे बड़ा कारण समय पर उन्हें फस्ट एड नहीं मिल पाती है यदि हम घायल को गोल्डन आवर में मदद दे दे तो यह 400 लोगो के मरने के आकड़े को कम किया जा सकता है सबसे पहले रक्तस्राव को रोके रक्तश्राव रोकने हेतु तिकोनी पट्टी का प्रयोग बताया गया सी पी आर द्वारा कृतिम श्वांस के माध्यम से जीवन बचाने के तरीके सिखाया घायलों को उठाने के लिए फायर मेन लिफ्ट, टू हेंड शीट आदि तरीको पर डैमो दिया गया सी पी आर के माध्यम से हृदय गति के मरीजों को कृतिम श्वास इलेक्ट्रिक अटेक बर्न एसिड बर्न में प्राथमिक उपचार का डेमो दिया गया प्राथमिक उपचार में तिकोनी पट्टी का महत्व व उसके प्रयोग का डेमो दिया श्रुति गुप्ता सेफ्टी ऑफिसर ने कोरोना से बचाव की जानकारी दी।

RELATED ARTICLES

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular