Monday, April 28, 2025
HomeLatest Newsकारागार राज्य मंत्रीकी टेढ़ी भृकुटी देखकर मची हड़कम्प

कारागार राज्य मंत्रीकी टेढ़ी भृकुटी देखकर मची हड़कम्प

मन्नाइस्लाम ब्यूरो चीफ

फतेहपुर 14 अक्टूबर 2020 गांधी सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते वक्त कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी के शख्त तेवर को देखकर अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज हो रहा है। तो जो लोग ईंट भट्ठा में भूसे का इश्तेमाल कर रहे हैं उनके खिलाफ जिला प्रशासन कार्यवाही करे । इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमौली, देवमयी, मलवा , खजुहा, इन चारों ब्लाको का स्थलीय निरीक्षण करके जहां पर भूसे से बने ईटो के खरंजे बने हैं उनकी रिकवरी करायी जाय । और कोयला से निर्मित ईंटे लगवाये जांय। कारागार मंत्री ने कहा कि जहानाबाद विधान सभा क्षेत्र में हैंड पम्प, रिबोर,लाईट व टायल्स के नाम पर घपले की बू आ रही है । लाईटो के नाम पर ₹1300 की जगह पर ₹4300 का भुगतान किया गया है । उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया की ऐसे मामलों पर शख्त से शख्त कार्यवाही करे। ताकि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो सके । उन्होंने कहा कि खेल के मैदान का काम जितनी गति से बताया जा रहा है स्थलीय निरीक्षण मेंवह सब कुछ दिख नही रहा है । उन्होंने कहा कि हैंडपम्प रिबोर के नाम पर 30000से ₹45000 तक खर्च करने का प्रावधान है । तो अधिकारी₹45000का भुगतान कर देते है । उन्होंने कहा कि अब यह सबचलने वाला नही है जो लोग इस तरह की घपलेबाजी कर रहे है उनके खिलाफ़ शख्त से शख्त कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी से बात करते हुए उन्होंने नसेनिया गांव में फैली बीमारी से हुई मौतों के बारे मेंपूछे जाने पर डॉक्टरने डेंगू, टाइफायड, सहित अन्य बीमारिया बताया है । उन्होंने सीएम ओको भी फटकार लगायी और मौत का सही कारण पता लगाने को कहा इस अवसर पर जिलाधिकारी संजीव सिंह भी मौके पर मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

29 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular