Sunday, April 20, 2025
HomeBreaking Newsकार से आ रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आई ऐसी आवाज कि ड्राइवर...

कार से आ रहे थे दूल्हा-दुल्हन, अचानक आई ऐसी आवाज कि ड्राइवर ने रोकी गाड़ी और फिर..

उत्तर प्रदेश में बदायूं में शादी के बाद दूल्हा और दुल्हन आ रहे थे। इस बीच दुल्हन ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। कार रुकते ही दुल्हन व उसका भाई कार से उतरकर भाग निकले।

बदायूं के शादी के बाद विदा कराकर युवक जैसे ही अपनी दुल्हन को लेकर कस्बे से निकला। इसी दौरान दुल्हन ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। अचानक ऐसी आवाज सुनकर ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। कार रुकते ही दुल्हन व उसका भाई कार से उतरकर भाग निकले। हालांकि लोगों ने दुल्हन को दौड़ाकर पकड़ लिया। पुलिस दुल्हन और उसके भाई को कोतवाली ले गई।

थाना मूसाझाग क्षेत्र के गांव सुल्तानपुर निवासी नरेशपाल के बेटे रवि की शादी नहीं हो रही थी। तो पिता ने बेटे की शादी कराने के लिए काफी लोगों से कहा। लेकिन अभी तक शादी नहीं हुई। बुधवार को सुबह नरेशपाल के पास दातागंज में रहने वाले दो लोगों ने फोन किया और कहा कि अगर अपने बेटे की शादी करनी है तो हमारे पास कुछ युवतियां हैं, आकर पसंद कर लो। इसके बाद नरेशपाल अपने बेटे रवि और कुछ ग्रामीणों के साथ दातागंज पहुंच गया। वहां पर दो युवतियां थीं। दोनों युवतियों में से एक युवती को नरेशपाल ने अपने बेटे के लिए पसंद कर लिया। इसके बाद रवि और युवती की शादी करा दी गई। शादी के बदले में नरेशपाल ने 1. 20 लाख रुपये दे दिए।

रवि अपनी नई नवेली दुल्हन को कार में लेकर अपने घर के लिए चल दिया। साथ में दुल्हन का भाई भी था। जैसे ही वह दातागंज से निकले तो दुल्हन और उसके भाई ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जैसे ही चालक ने कार को रोका तो दोनों उतरकर भागने लगे। लोगों ने पीछा करके दोनों को पकड़ लिया। पुलिस दुल्हन और उसके भाई को कोतवाली ले गई। जहां दोनों से पूछताछ की जा रही है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular