टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा 24 मई से चलाई जा रहा है। सामाजिक समरसता खिचड़ी भोज महा अभियान के अंतर्गत ग्वालटोली सूटर गंज तिराहे पर भगवान शंकर के मंदिर के बाहर भोज का आयोजन हुआ। भोज का शुभारंभ भाजपा के जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने रिक्शा चालक व ठेला वालों को खिचड़ी खिलाकर खा कर किया और कहा कि नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा द्वारा चलाए जा रहे हैं। खिचड़ी भोज आयोजन से गरीबों को जो प्रतिदिन ताजा मिल रहा है। यही ईश्वरी कार्य है हम तो आपको इस आपदा में अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह करना चाहिए प्रदेश संयोजक श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी ने कहां की इस तपती दुपहरी में लोगों को भोजन मिलना मानवता का कार्य हम सब लोग इस कार्य को करते रहे। यही सच्ची मानवता की सेवा है। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से बनवारी लाल तिवारी, शरद मिश्रा, धीरज गुप्ता, आशीष कुमार, सीएल बड़ेल, सरस मिश्रा, सुरेश बाजपेयी, पुष्प तिवारी, कपिल गुप्ता, राजीव विश्वकर्मा, करण यादव, विजय गुप्ता, अमित शुक्ला आदि लोग उपस्थित थे।