Thursday, March 27, 2025
Homeप्रमुख खबरेंकुत्ते को घुमाने का विरोध करने पर भाईयों को पीटा, पुलिस थाने...

कुत्ते को घुमाने का विरोध करने पर भाईयों को पीटा, पुलिस थाने को निकले; रास्‍ते में हो गई मौत

पालतू कुत्ते को गंदगी करता देख विरोध करना पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया। इस दौरान युवक और उसके भाई को कुछ दबंगों ने पीट दिया। दोनों से एक पुलिस से शिकायत करने निकला तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी और एक बुजुर्ग की मौत हो गई।

रुद्रपुर में दो मौतों का सनसनीखेज और संदिग्ध मामला सामने आया है। अमरपुर गांव में घर के पास पालतू कुत्ते को गंदगी करता देख विरोध करना पड़ोसी युवक को भारी पड़ गया। दबंगों ने उसके साथ गालीगलौज कर हमला कर दिया। इस दौरान बचाने आए उसके भाई को भी पीटा गया। पीड़ित मामले की शिकायत करने बाइक से कोतवाली निकला तो संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी और एक बुजुर्ग की रास्ते में मौत हो गई।

फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली
मृतक के स्वजनों का कहना है कि युवक की हत्या कुत्ते को घुमाने वाले दबंगों ने की है। आशंका यह भी जताई जा रही है कि युवक की मौत बाइक अनियंत्रित होने से हुई है। बाइक अनियंत्रित होकर बुजुर्ग से टकराई होगी और हादसे में दोनों की मौत हो गई होगी। फिलहाल मामले में पुलिस को तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अमरपुर निवासी 33 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र गुरदेव सिंह बुधवार की देर शाम घर के बाहर टहल रहा था। इस बीच पड़ोस के व्यक्ति अपने कुत्ते उसके घर के आसपास घुमा रहे थे। कुत्ते को गंदगी करते देखकर सुरेंद्र ने वहां घुमाने से मना किया तो उसकी बात उन्हें नागवार गुजरी और गालीगलौज करने लगे। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। आरोपित पक्ष से तीन-चार लोगों ने मिलकर सुरेंद्र को पीट दिया। बीच बचाव करने आए उसके भाई बचन को भी चोटें आईं।

एक टेंपो में सुरेंद्र लहूलुहान हालत में मिला
पिटाई से आहत पीड़ित सुरेंद्र मामले की शिकायत करने के लिए बाइक से कोतवाली के लिए निकल गया। पीछे उसके स्वजन भी थोड़ी देर बाद कोतवाली को निकले, लेकिन कुछ दूर हाईवे पर पहुंचे ही थे कि एक टेंपो में सुरेंद्र लहूलुहान हालत में मिला। जिसे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था। सुरेंद्र के भाई बचन ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कुछ देर बाद पोस्टमार्टम हाउस में कीरतपुर निवासी एक 60 वर्षीय वृद्ध मारकंडे विश्वास का शव भी पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि किसी बाइक सवार ने टक्कर से उसकी मृत्यु हुई है।

एक बात ये भी कही जा रही है सुरेंद्र की बाइक से ही बुजुर्ग की मौत हुई है। उसी हादसे में सुरेंद्र भी घायल होकर दम तोड़ा है। सुरेंद्र के स्वजन आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सुरेंद्र को चार बच्चे हैं। मजदूरी कर परिवार चलाता था। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पांच अनसुलझे सवाल

  • सुरेंद्र की हत्या आरोपितों ने की तो बुजुर्ग की मौत कैसे हुई?
  • लहूलुहान हालत में सुरेंद्र को टेंपो में किसने बैठाया?
  • दोनों बाइक की टक्कर से घायल हुए तो उन्हें एक साथ अस्पताल क्यों नहीं लाया गया?
  • लहूलुहान हालत में सुरेंद्र को टेंपो में बिठाने वालों ने एंबुलेंस को क्यों नहीं दी सूचना?
  • घटना के दौरान आरोपितों की लोकेशन क्या थी?

आपसी विवाद के बाद मृतक सुरेंद्र बाइक से बाहर निकला था। भगवानपुर के समीप उसने अपनी बाइक से एक वृद्ध को टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतक के स्वजन की ओर से तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। – अर्जुन गिरी गोस्वामी, एसएसआइ, कोतवाली रुद्रपुर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments