Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsकेस्को देहली सुजानपुर का दलाल फर्जी जेई बनकर उपभोक्ताओं से करता है...

केस्को देहली सुजानपुर का दलाल फर्जी जेई बनकर उपभोक्ताओं से करता है उगाही केस्को के अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है दलाल को

केस्को का दलाल फर्जी जेई बनकर उपभोक्ताओं के घर का निरीक्षण करने के नाम पर करता है सौदे बाजी कई सालों से देहली सुजान पुर सब स्टेशन के कार्यालय में बैठ रहा है। रमेश नामक दलाल जद नेता ने केस्को एमडी व डीएम को पत्र भेजकर शिकायत की। जनता दल सेकुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि रमेश पाल नामक दलाल कई वर्षों से केस्को देहली सुजानपुर कार्यालय में जेई दिनेश कुमार बेलदार के साथ बैठता है। तथा नए कनेक्शन पीडी रिपोर्ट की जांच करने दलाल उपभोक्ताओं की घर जाता है वहीं पर उपभोक्ताओं से सुविधा शुल्क की सौदेबाजी करके दलाल व जेई आपस में बांट लेते हैं जहां पर सुविधा शुल्क नहीं मिलता है। उन उपभोक्ताओं की आवेदन फाइल को कैंसिल कर दिया जाता है जिसका उदाहरण है। जद नेता के मौसेरे भाई अनीस अहमद निवासी प्लॉट नंबर56 ए गदियाना श्याम की फाइल को जानबूझकर कैंसिल कर दिया जद नेता ने कहा कि दलाल व जेई को अधीक्षण अभियंता जोन तृतीय व अधिशासी अभियंता का संरक्षण प्राप्त होने के कारण दोषियों के विरुद्ध शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। संरक्षण देने वाले अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आगामी 12 अगस्त को डीएम व कमिश्नर को ज्ञापन देकर प्रशासनिक जांच कराए जाने की मांग की जाएगी।

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular