मन्ना इस्लाम/आज़म मंसूरी
जहानाबाद फतेहपुर। मोहल्ला कटराचुनपुज के कैलाश मन्दिर मे जनसंघ के सस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई।इस अवसर मे बृक्षारोपण अभियान के तहत बृक्ष लगाकर पर्यावरण बनाये रखने के लिए संकल्प लिया।
इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण सभासद महेश कुमार चौरसिया ने किया और पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। राजेश बाजपेई सभासद ने कहा कि भारत माता के सपूत ने जब देश की एकता व अखंडता के लिए 23 जून को अपना बलिदान दिया था श्यामा प्रसाद जी अंग्रेजी हवा बंगला में एमए किया था इसके बाद वह कोलकाता विश्वविद्यालय के कुलपति बने श्यामा प्रकाश मुखर्जी को हिंदी से बहुत लगाव था जनसंघ का पहला अधिवेशन कानपुर के फूलबाग में 1952 में हुआ था तब डॉक्टर मुखर्जी 3 दिन तक वहां उपस्थित रहे थे इस अवसर पर अभय पटेल, करन पाण्डेय,रोहित सविता, जितेन्द्र कुशवाहा, गौरव सिंह,विजय गोस्वामी आदि रहे।