मुंबई से इवेंट के बहाने बुलाकर सुनील पाल का अपहरण किया गया था। आठ लाख रुपये ऑनलाइन फिरौती वसूलकर मेरठ की सड़कों पर छोड़ दिया गया। किसी तरह वे मुंबई पहुंचे और सांताक्रूज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता सुनील पाल को मेरठ में 24 घंटे बंधक रखकर ऑनलाइन आठ लाख रुपये की फिरौती वसूलने के मामले में पुलिस अपहरणकर्ताओं के नजदीक पहुंच गई है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा के निर्देश पर 10 टीमें जांच और बदमाशों की घेराबंदी में जुटी हैं। दावा किया जा रहा है कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
दो दिसंबर को सुनील पाल का अपहरण किया गया था। सुनील पाल को दिल्ली से हरिद्वार के लिए लेकर चलने वाले कार चालक का भी पुलिस ने पता लगा लिया है। पुलिस उससे पूछताछ करेगी। अब तक की जांच में पता चला है कि बदमाश बेगमपुल स्थित अभिनव ज्वेलर्स के पास भी पहुंचे थे, लेकिन खरीदारी नहीं की। हालांकि इससे पहले लालकुर्ती क्षेत्र के सराफ अक्षित सिंघल ने पुलिस को खाता फ्रीज होने की शिकायत दी थी।
ऐसे किया अपहरण
सुनील पाल के मुताबिक नवंबर माह में किसी अमित नाम के व्यक्ति की कॉल उनके पास आई थी। उसने खुद को इवेंट मैनेजर बताते हुए दो दिसंबर की रात हरिद्वार में एक इवेंट में प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया था। उनके खाते में एडवांस रकम ट्रांसफर की थी। बाकी रकम दिल्ली आने पर देने का वादा किया था। मुंबई से दिल्ली आने के लिए उनके पास एयर टिकट भेजा गया था।
जहर का इंजेक्शन लगाने की दी थी धमकी
दो दिसंबर को मुंबई से फ्लाइट में दिल्ली आए। इवेंट कंपनी की बताई जा रही कार में हरिद्वार के लिए रवाना हुए। रास्ते में किसी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुके। करीब साढ़े छह बजे यहां कुछ लोगों ने अपने आपको उनका फैन बताकर फोटो क्लिक कराने का अनुरोध किया। इसी दौरान एक कार में उन्हें धकेल कर अपहरण कर लिया। आंखों पर काली पट्टी बांधकर पिछली सीट के नीचे डाल दिया था। किसी को दिखाई देने पर या शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी थी। एक-डेढ़ घंटे गाड़ी चलने के बाद उन्हें किसी घर में प्रथम तल पर ले जाया गया। यहां और भी बदमाश मौजूद थे। जहर का इंजेक्शन लगाने और लाश बोरी में डालकर फेंकने की धमकी दी।
फिरौती वसूलकर छोड़ दिया था
फिरौती की रकम वसूलने और उससे आभूषण खरीदने के बाद मुंबई की फ्लाइट के लिए 20 हजार रुपये देकर मेरठ की सड़कों पर सुनील पाल को छोड़ दिया था। किसी तरह वह अपने घर पहुंचे थे। मुंबई के सांताक्रूज थाने में उनकी पत्नी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मुंबई पुलिस ने केस मेरठ के लालकुर्ती थाने ट्रांसफर करने की बात कही थी, लेकिन स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने घटना की शिकायत मिलने से इंकार किया है।
दोस्तों को फोन करके मंगाए थे रुपये
कॉमेडियन के मुताबिक बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी। उन्होंने 10 लाख रुपये का इंतजाम हो पाने की बात कहकर अपने दोस्तों को फोन किए। दोस्तों ने उनके मोबाइल पर करीब 8 लाख रुपये भेज दिए। इसके बाद बदमाशों ने सदर क्षेत्र के आकाश गंगा ज्वैलर से 4.15 लाख रुपये और लालकुर्ती में अक्षित सिंघल की दुकान से 2.25 लाख रुपये के आभूषण खरीदे। सुनील पाल के लिए मोबाइल से बदमाशों ने ज्वैलर्स के खातों में रकम ट्रांसफर कर दी। आभूषणों का बिल भी सुनील पाल का आधार और पैन कार्ड देकर बनवाया था।
ज्वेलर्स के खाते सीज होने से फंस गए बदमाश
बदमाशों ने सुनील पाल के अपहरण की पटकथा काफी सोच-समझ कर लिखी थी। उन्होंने अपहरण करने से लेकर फिरौती की रकम वसूलने तक कोई सबूत नहीं छोड़ा। बदमाशों की प्लानिंग को लेकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन फिरौती की रकम ज्वैलर्स के खातों में पहुंचने से बदमाश फंस गए। मुंबई की सांताक्रूज थाने की पुलिस ने शिकायत मिलते ही ज्वैलर्स के खाते सीज करा दिए।
इसके बाद यहां सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। इसमें बदमाश आभूषण खरीदते हुए दिखाई दिए। सोमवार को पुलिस की टीमों ने ज्वैलर्स के यहां पहुंचकर जांच-पड़ताल की। हाईवे के ढाबों पर भी पूछताछ की। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। सर्विलांस टीम को भी जांच में लगा दिया गया।