Thursday, March 27, 2025
HomeLatest Newsकोग्रेसियो ने सरकार की सद्बुद्धि के लिये गंगा किनारे खड़े हो...

कोग्रेसियो ने सरकार की सद्बुद्धि के लिये गंगा किनारे खड़े हो कर प्रार्थना की

कानपुर,महानगर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व में आज कॉंग्रेस जनों ने परमट मन्दिर स्थित श्याम घाट पर प्रदेश व शहर की ध्वस्त पड़ी कानून व्यवस्था का श्राद्ध व तर्पण कर मुख्यमंत्री और सरकार की सद्बुद्धि के लिये गंगा किनारे खड़े हो कर प्रार्थना की।भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से हुये इस श्राद्ध और तर्पण कार्यक्रम को पंडित गोपाल त्रिवेदी व पंडित बृजेश त्रिपाठी ने मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि आज कानपुर शहर और सम्पूर्ण प्रदेश भाजपा सरकार के निकम्मे पन के कारण जंगल राज का पाप झेल रहा है. उन्होंने कहा कि फिरौती के लिए पहले संजीत यादव का अपहरण और फिर हत्या, पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या, फिरौती के लिए ही भाजपा नेता द्वारा निर्दोष की हत्या व बिकरू में पुलिसकर्मियों की हत्या से लगता है प्रदेश में हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है।
शहर सहित पूरे प्रदेश में लूट, अपहरण, डकैती, राहजनी, हत्या, बलात्कार, महिला व दलितों के साथ बड़े पैमाने पर हो रही दरिंदगी के बढ़ते अपराधों के लिए कोई जिम्मेदार है तो वह भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ और उनकी सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने कहा उक्त घटनाओं की जांच हाइकोर्ट के किसी जज से कराने, संजीत यादव सहित हत्याओं का शिकार बने उक्त निर्दोष लोगों के परिवार को एक एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने और तत्काल कानून व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।इस श्राद्ध व तर्पण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इकबाल अहमद, अशोक धानविक, अमन दीप सिंह, ग्रीन बाबु सोनकर,राजीव द्विवेदी, रविन्द्र शुक्ला मुन्ना, नौशाद आलम मंसूरी, मनोज तिवारी, सैमुअल लकी सिंह, ईखलाख अहमद डेविड, तूफैल अहमद,रामनारायण जैस, लल्लन अवस्थी, निर्मल गुप्ता, ज़फ़र शाकिर, विजय बाबा, संदीप चौधरी आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular