कानपुर, कोराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है, उसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत देश के प्रधानमंत्री के चेहरे पर चिंता देखी जा सकती है, ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करने वालो को एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम सम्मानित करती आ रही है। यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के चेयरमैन मुकुल शर्मा ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में आयोजित कोराना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कही,उन्होंने यह भी कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम लाक डाउन के दौरान पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाने का काम कर चुकी है।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार सराहनीय काम कर रही है, एंटी करप्शन के सभी पदाधिकारी व सदस्य सदस्य अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान जरूर रखे। यादव ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, हम सबको मिलकर लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए व दूसरों को जागरूक करने की कोशिश करनी चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के नेशनल सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कानपुर में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को अपने अपने इलाके में लोगों को कोराना वायरस के बारे में विस्तार से बता कर मास्क लगाना, 2 गज की दूरी, सेनेटाइजर से हाथ धोना व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने का आग्रहकर जनमानस को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जिससे आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करे , हमें ऐसी सोच रखनी चाहिए। वर्तमान समय में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने लाक डाउन के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे एंटी करप्शन की एक अलग पहचान बन गई है। हमें बराबर ऐसे कार्य ही करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके, अपने लिये तो दुनिया में हर कोई जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसका अपना आनंद होता है।एंटी करप्शन की टीम ने ओम द्विवेदी, राजेश द्विवेदी और अमित कुमार को इंडियन प्राइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।ओम द्विवेदी ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम ने सम्मानित करके हमारा हौसला बढ़ाने का काम किया है, सम्मानित होने से उस व्यक्ति के मन में आगे बढ़ कर काम करने की इच्छा बढ़ जाती है।इस समारोह में प्रमुख रूप से मुकुल शर्मा, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, सनी जयसवाल, भारत गुजराल, जग महेंद्र अग्रवाल,ओम द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अमर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाने की अपील: एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया
372
RELATED ARTICLES
2 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- snyatie zapoya na domy_nzOa on व्यापारी बनवाएंगे अखिलेश सरकार : संजय गर्ग
- By Casino on मिशन प्रेरणा के संदर्भ में शिक्षक एवं अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया
- DannyTep on 08, 09 अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया बंधुओं एवं खुदरा व बड़े दुकानदारों तथा 22 एवं 23 अप्रैल को निजी कार्यालयों के कर्मचारियों का विशेष रूप से टीकाकरण किया जायेगा:-सी0एम0ओ0
- snyatie zapoya na domy_hpOa on 29 को कानपुर आयेगी नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा
- Armandophard on हरदोई पत्रकार एसोसिएशन की कछौना ब्लॉक की कार्यकारिणी का हुआ गठन रामशंकर आजाद को बनाया गया अध्यक्ष
great article
Insightful piece