कानपुर, कोराना वायरस ने पूरे विश्व में तहलका मचा दिया है, उसमें भारत देश भी अछूता नहीं रहा है, लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से भारत देश के प्रधानमंत्री के चेहरे पर चिंता देखी जा सकती है, ऐसे समय में अपनी जान की परवाह न करके समाज के गरीबों, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करने वालो को एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम सम्मानित करती आ रही है। यह बात एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के चेयरमैन मुकुल शर्मा ने परदेवनपुरवा, लाल बंगला में आयोजित कोराना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कही,उन्होंने यह भी कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम लाक डाउन के दौरान पूरे देश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 हजार से अधिक लोगों को सम्मानित करके उनका उत्साह बढ़ाने का काम कर चुकी है।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम लगातार सराहनीय काम कर रही है, एंटी करप्शन के सभी पदाधिकारी व सदस्य सदस्य अपनी सुरक्षा का भी पूरा ध्यान जरूर रखे। यादव ने कहा कि वर्तमान समय राजनीति करने का नही है, हम सबको मिलकर लाक डाउन के नियमों का पालन करना चाहिए व दूसरों को जागरूक करने की कोशिश करनी चाहिए। एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के नेशनल सेकेट्ररी जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि कानपुर में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सभी पदाधिकारी और सदस्यों को अपने अपने इलाके में लोगों को कोराना वायरस के बारे में विस्तार से बता कर मास्क लगाना, 2 गज की दूरी, सेनेटाइजर से हाथ धोना व बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकलने का आग्रहकर जनमानस को जागरूक करने का कार्य करना चाहिए।एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में कुछ ऐसा काम करना चाहिए, जिससे आप के न रहने पर भी आप को लोग याद करे , हमें ऐसी सोच रखनी चाहिए। वर्तमान समय में एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम ने लाक डाउन के दौरान बहुत ही सराहनीय काम किया है। जिससे एंटी करप्शन की एक अलग पहचान बन गई है। हमें बराबर ऐसे कार्य ही करने चाहिए, जिससे समाज का भला हो सके, अपने लिये तो दुनिया में हर कोई जीवन जीता है, जो जीवन दूसरों के लिए जिया जाता है, उसका अपना आनंद होता है।एंटी करप्शन की टीम ने ओम द्विवेदी, राजेश द्विवेदी और अमित कुमार को इंडियन प्राइस अवार्ड से सम्मानित किया गया।ओम द्विवेदी ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की टीम ने सम्मानित करके हमारा हौसला बढ़ाने का काम किया है, सम्मानित होने से उस व्यक्ति के मन में आगे बढ़ कर काम करने की इच्छा बढ़ जाती है।इस समारोह में प्रमुख रूप से मुकुल शर्मा, कमल सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा, सनी जयसवाल, भारत गुजराल, जग महेंद्र अग्रवाल,ओम द्विवेदी, राजेश द्विवेदी, अमर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
कोराना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाने व दो गज की दूरी बनाने की अपील: एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया
461
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Annamub on संजीत अपरहण हत्याकांड की सीबीआई करें जांच : प्रभात गहरवार
- Georgediody on राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मिलने पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
- lose money on 140050 अंत्योदय लाभार्थियों का बनेगा आयुष्मान कार्ड – मुख्य चिकित्सा अधिकारी
- Georgediody on राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल से मिलने पहुंचे हजारों कार्यकर्ता
- Rbhbac on सरसौल मंडल के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का भाजपाइयों ने किया सम्मान
great article
Insightful piece
can you buy stromectol over the counter – order tegretol 200mg online order carbamazepine online