Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsकोरोना काल में अहम भूमिका निभा रही आईडीएसपी/सर्विलेंस टीम

कोरोना काल में अहम भूमिका निभा रही आईडीएसपी/सर्विलेंस टीम

औरैया-यह समय सभी के लिए चुनौती भरा हुआ है, कोरोना से बचाव में ढाल बने स्वास्थ्य विभाग का कार्य सिर्फ जांच व उपचार तक ही सीमित नहीं है बल्कि इससे इतर विभाग की रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य रही वह टीम भी है जो सर्विलेंस और सैंपलिंग के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कुछ इसी तरह इस जंग में काम कर रही है स्वास्थ्य विभाग की आईडीएसपी/सर्विलेंस टीम। जो सूचना तंत्र को मजबूत करने के लिए 24 घंटे तत्परता से जुटी हैं।

टीम सदस्य कोरोना पाजिटिव मरीजों की सूचनाएं व संभावितों के भेजे गए सैंपल की स्थिति को पोर्टल पर अपलोड कर डिस्ट्रिक्ट से लेकर स्टेट लेबल तक भेजते हैं। साथ ही शासन से मिलने वाली सूचनाओं को अधिकारियों के माध्यम से संबंधित तक पहुंचा रहे हैं। ताकि कोरोना से संबंधित समस्याओं का समय से निस्तारण हो सके। इन्हीं की सूचनाओं पर पूरा तंत्र सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। इसमें सीएमओ कार्यालय में इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोग्राम (आईडीएसपी) के नोडल अधिकारी डॉ॰ शिशिर पुरी एवं कार्यक्रम में तैनात एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ॰ सरफ़राज़ की अहम भूमिका है। इनके कार्य में कोविड पॉज़िटिव मरीजों के कांटैक्ट ट्रेसिंग व जो भी कोविड पॉज़िटिव मरीज आ रहे है उनके परिजनों को कॉल करके उनकी स्थिति की जानकारी लेना व संस्थागत क्वारनटाइन करना शामिल है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम केद्वारा भी संक्रमित मरीजों के घर घर जाकर मरीजों के परिजनों का सर्विलेंस किया जा रहा है।

एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ॰ सरफ़राज़ बताते हैं कि कोरोना से संबन्धित मरीजों और संभावित मरीजों के विवरण का काम आईडीएसपी/सर्विलेंस टीम द्वारा किया जा रहा है, यदि कोई बाहर से आए हुये लोगों की सूचना देता है तो उसे भी हम सर्विलेंस पर रखते है। जनपद में 15 टीम बनाई गयी है जो सिर्फ सर्विलेंस का कार्य कर रही है। अभी तक 4800 लोगों को सर्विलेंस पर रखा जा चुका है, जिसमें से 1001 लोगों के केस तो बंद हो चुके है और वर्तमान में 3799 लोगों को सर्विलेंस पर रखा गया है।

एपिडेमोलॉजिस्ट का कहना है कि मौजूदा समय समाज के लिए अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का है। उन्होंने बताया कि अब तक 4655 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। 96 कोरोना मरीज मिले हैं। इसमें 56 स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं। डॉ सरफ़राज़ बताते है कोविड के समय में लगभग तीन महीने से ज्यादा से बिना छुट्टी के निरंतर कार्य कर रहे है, मरीजों की संख्या व स्थिति का विवरण पूरा पोर्टल पर मैनेज करना उनका मुख्य काम है। वह बताते है कि यह बहुत ज़िम्मेदारी का कार्य है, यदि यह न हो तो कोरोना मरीजों का मूल्यांकन नहीं हो पाएगा।

समय से मिल पा रही है रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि इस कोरोना काल में पूरा स्वास्थ्य महकमा अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहा है। लेकिन आईडीएसपी टीम की सक्रियता के चलते मरीजों की सूचना अविलंब ही मिल जाती है ।

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular