Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsकोरोना काल में चार आंखों को मिली रोशनी, देखेगी दुनिया

कोरोना काल में चार आंखों को मिली रोशनी, देखेगी दुनिया

कानपुर, कोविड-19 की महामारी के चलते जहां एक तरफ पूरे भारत की जनता मे भय व्याप्त है लोग घरों से निकलने में बीमारी के कारण डर रहे है।दिन प्रतिदिन मरीज बढ़ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर अपने फर्ज से पीछे नहीं हट रहे कोरोना काल में हैलट में चार कॉर्निया प्रत्यारोपण कर चार जिंदगियां रोशन हुई जो अब दुनिया देख सकेंगे! प्राप्त जानकारी के अनुसार लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) में कोरोना काल में 4 मरीजों की आंखों में कॉर्निया प्रत्यारोपण किया गया। कॉर्निया प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि 5 जुलाई 2020 को सुदर्शन सहगल , 81 वर्ष उम्र, निवासी विष्णुपुरी का मृत्यु उपरांत नेत्रदान मानव सेवा संस्थान संस्था के संस्थापक अग्रवाल के सहयोग से हुआ।
इसी प्रकार 12 जुलाई को नीतू श्रीवास्तव ,उम्र 45 वर्ष , निवासी कृष्णा नगर, का नेत्रदान मृत्यु उपरांत पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया जी के सहयोग से हुआ। इनके नेत्रों को 4 मरीजों में कोविड टेस्ट नेगेटिव आने के पश्चात प्रत्यारोपित किया गया।जिसमें हरीश चंद्र 36 वर्ष उम्र निवासी जरौली, बाबूलाल जी 65 वर्ष निवासी लक्ष्मी पूर्वा, आसमानी 25 वर्ष उम्र निवासी नरामऊ तथा कुसुम लता उम्र 65 वर्ष चमनगंज को प्रत्यारोपित हुआ। इस अवसर पर प्रधानाचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ0आर0बी0कमल ने मरीजों का हालचाल पूछा और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी प्रकार की जरूरत पर उनकी पूरी तरह से सहायता की जाएगी तथा उन्होंने कॉर्निया प्रत्यारोपण करने पर डॉक्टर शालिनी मोहन तथा उनके टीम के अन्य डॉक्टर लुबना अहमद, डॉक्टर श्वेता , डॉक्टर कंचन तथा डॉक्टर दिनेश बधाई दी एवं वहां पर उपस्थित सभी सिस्टर और कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular