आजम मंसूरी
जहानाबाद (फतेहपुर) दिनांक 28 मई दिन बृहस्पतिवार को बाजार में तहसीलदार बिंदकी श्री गणेश सिंह व तेजतर्रार एसआई श्री विवेक कुमार यादव व श्री ब्रजभूषण सिंह अपने साथियों के साथ नगर में घूम कर निकलने वाले दोपहिया वाहनों व साइकिल वालों को तथा सभी दुकानदारों को मास्क लगाने की हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के नजर आए तो उसे सभी लोग मास्क लगाने को कहें तथा खुद भी लगाएं कुछ दुकानदार अधिकारी को देखकर दुकानें बंद करने लगे तभी एसआई श्री विवेक कुमार ने कहा कि डरे नहीं सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें दुकान खोलें सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहें जिससे कोरोना की लड़ाई में जीता जा सके पूरी बाजार में आने वाले लोगो को हिदायत देते रहे।।
Outstanding feature
Insightful piece
accutane usa – purchase dexamethasone pill purchase linezolid sale
oral amoxil – buy cheap generic amoxicillin ipratropium ca