Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsकोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 15 लोगो का जांच हेतु...

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 15 लोगो का जांच हेतु भेजा गया सैम्पल

मन्ना इस्लाम/आज़म मंसूरी

जहानाबाद (फतेहपुर) कोविड 19 महामारी के चलते लगभग एक सप्ताह पूर्व खदरा व देवमई में दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे तथा उन्ही के सम्पर्क में आने वाले नीरज कुमार,मयंक,सोनू,वीरेंद्र,अजय,पहलवान रामकान्ति,सीता,शिवकुमारी,माधुरी,हिमांशु गुप्ता,रिचा बाजपेई,ममता,यसी आदि को बुलाकर सैम्पल लिया गया तथा जांच हेतु जनपद-फतेहपुर भेजा गया है उपरोक्त सभी लोग निम्न गावो के बताये गये है देवमई, डारी,माधोपुर, मुसाफा,आदि ज्ञातव्य है कि इस समय पूरे देश व प्रदेश में कोविड 19 महामारी के बढ़ते प्रकोप से जहां एक ओर लोग काफी भयभीत है तो वही यह बीमारी अभी तमाम उपायो के बावजूद कम होने के नाम नही ले रही है सभी लोगो को चाहिये कि सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक उसका अनुपालन करे तथा स्वंय अपनी सुरक्षा करे ताकि इस महामारी से बचा जा सके कुछ लोगो का कहना है कि प्रशासन शख्ती करता है अच्छी बात है लेकिन नाहक में दुकानदारों को परेशान करना तथा उन्ही के सिर पर जुर्माना व चालान काटना कहाँ का न्याय है लोगों ने दबी जबान बताया कि कतिपय पुलिस कर्मी दुकान दारों को दुकान के अंदर अति आवश्यक कार्य मे संलिप्त होने पर भी उन्हें बाहर बुलाकर उनसे मास्क के नाम पर जुर्माना वसूलना कितना उचित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular