कानपुर राष्ट्रीय युवा दिवस पर सोसाइटी योग ज्योति इंडिया का युवाओं में पान मसाला तंबाकू सिगरेट व अन्य नशे के सेवन के 250 बच्चों पर ऑनलाइन सर्वे के खुलासे में खपत दोगुनी पाई गई और सबसे गंभीर पहलू 12 वर्ष के नीचे के 23 प्रतिशत बच्चों ने पान मसाला मीठी सुपारी गुल मंजन व अन्य नशे का सेवन पहली बार प्रारंभ किया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के तहत ऑनलाइन बैठक में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योगगुरु ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने कहा लॉक डाउन पीरियड में आर्थिक तंगी बीमारी के कारण कर्जगीर बनकर तनाव कुंठा हताशा और निराशा के चलते बच्चों ने भी पान मसाला तंबाकू व अन्य नशे का सेवन शुरु कर दिया,ऑनलाइन बैठक में स्वतंत्रता दिवस के परिप्रेक्ष्य में “मां तुझे सलाम” नशा एवं कोरोना मुक्त भारत के लिए फ्रीडम रथ निकालने का सर्वसम्मति से सोशल डिस्पेंसिंग नियमो के तहत लिया गया l जिसमें लोगों को नशा छोड़कर कोरोना से बेहतर तरीके से निपटने का फॉर्मूला बताया जाएगा l इस हेतु गीतों,नाटक इत्यादि के माध्यम से आम जन को सरल जानकारी दी जाएगी, इस हेतु संयोजक नवीन पाठक ने बताया कि इसमें पंडित राम नारायण पाठक स्मृति समिति विमला नरसिंह एवं फार्मेसी कॉलेज कानपुर,श्री श्री गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान वंदेमातरम समिति ,पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक समिति,भारत सेवक समाज, संविधान रक्षक दल सहित कई संगठनों ने भाग लेने की सहमति दी है फ्रीडम रथ 3 दिनों में एक लाख मीटर की यात्रा तय कर लोगों को जागरुक करने का कार्य करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के संकल्प साकार की दिशा में सशक्त कदम बढ़ाएगा l बैठक में प्रमुख श्री डॉ अजीत सिंह आलोक मेहरोत्रा राजेंद्र कश्यप राकेश चौरसिया स्वामी गीता कृष्ण मोहन गिरी सुनील अवस्थी केडी यादव माता प्रसाद वर्मा बदन सिंह बुद्धि राम प्रेम नाथ चौधरी इत्यादि थे l
कोरोना महामारी के चलते युवाओं में कुंठा निराशा हताशा के कारण पान मसाले की खपत दुगनी….ज्योति बाबा
0
375
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Uazrirp on कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए 25 हजार मास्क वितरण का व्यापारियों ने लिया संकल्प
- Uazrgod on डा० कफील खान की रिहाई व रासुका हटाना के लिए चलाया हस्ताक्षर अभियान।
- Ремонт фотоаппаратов on ट्यूबवेल पर सो रहे पिता की फोड़ी दोनों आंखें-पीड़ित न्याय को रहा है भटक
- Window Installers Manchester on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- Uazrwma on राहुल स्वर्णकार बने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कानपुर ग्रामीण के जिला मीडिया प्रभारी