आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) कस्बा कोड़ा जहानाबाद के मोहल्ला हनुमान गंज बजरिया से रमाकांत अग्निहोत्री के आवास से असाढ़ मास में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का जुलूस चौक से होता हुआ नगर की प्रमुख गलियो से होकर पुनः अपने स्थान पर समाप्त होता है । लेकिब इस वर्ष कोविड-19 के प्रकोप के चलते शोभायात्रा को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है इस आशय कीजानकारी राजा अग्निहोत्री निवासी हनुमान गंज बजरिया ने हमारे संवाददाता को बताया । उन्होंने कहा कि यह अस्थायी व्यवस्था है । समयानुकूल अगले वर्ष यदि समय अनुकूल रहा तो शोभायात्रा पूर्व की भांति निकाली जायगी ।