मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फ़तेहपुर) कोविड-19 महामारी से निजात दिलाने का सरकार व पुलिस प्रशासन का हर सम्भव प्रयास है किन्तु बड़े ही खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि समाज में तमाम ऐसे लोग भी हैं जो वास्तव में बड़े ही लापरवाह व निडर है पुलिस चेकिंग के दौरान अगर जद में आ भी जाते है तो बड़ी बेबाकी के साथ चालान कटवाकर जुर्माना भर कर चले जाते है । और अब प्रदेश में बेबी लॉक डाउन लगाया गया है जिसके तहत सप्ताह में दो दिन शनिवार व रविवार को लॉक डाउन रहेगा और कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नही निकलेगा यदि कोई बेवजह और बिना मास्क के घूमता पाया जायगा तथा पुलिस द्वारा पूंछ तांछ करने पर व आई डी प्रूफ मांगने पर नही दिखाता है तो उसके विरुद्ध विधिक कार्य वाही अमल में लाई जाएगी ।इसी क्रम में आज दिनाँक 15 जुलाई 2020 को लालू गंज चौराहे पर सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया किन्तु इस चेकिंग के दौरान कुछ कलम के सिपाही भी बिना मास्क के मुख शुद्धिका की पीक को थूकते देखा गया । जो वास्तव में बेबी लॉक डाउन का खुला उल्लंघन है। इस मौके में एस आई नीरज कुमार मौर्य,एस आई सुधांशु शेखर, एस आई मेहरबान सिंह, है0का0 ब्रज भूषण सिंह,पीआरबी 112 तथा पुरुष व महिला पुलिस कर्मी भी मौजूद देखे गए ।