आज़म मन्सूरी
जहानाबाद ( फतेहपुर ) समूचे देश मे ही नही बल्कि पूरे विश्व में
फैली कोविड 19 महामारी से त्राहि -त्राहि मची हुई है। और यह
जानलेवा बीमारी अभी रुकने का
नाम नही ले रही है । इस बीमारी से ग्रसित लोगो को बचाने के लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। लेकिन विपदा है कि
थमने का नाम ही नही ले रही है
बल्कि दिनों दिन और पैर पसारती
जा रही है। जिससे लोग काफी
भयभीत भी हैं। इस बीमारी से ग्रषित तमाम लोग काल के गाल में समा चुके हैं। इस अवसर पर
अखिल भारतीय ओमर वैश्य
महासभा की ओर से आर्सेनिक एलुबम-30 के वितरण के अवसर पर नरेश ओमर ने कहा कि उस वैश्विक महामारी से बचने की एक ही प्रमुख दवा है। और वह है दूरी बनाकर रखना स्वच्छता पर ध्यान देना। तथा सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना। इस मौके पर युवा व्यापार मंडल महामंत्री आयुष ओमर,जयप्रकाश ओमर,अशोक ओमर,सत्यम अग्रवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
Insightful piece
Outstanding feature