Thursday, March 27, 2025
HomeLatest Newsकोरोना मुक्त स्वास्थ्य रहने के लिए नशा मुक्त जीवनशैली अपनाएं....ज्योति बाबा

कोरोना मुक्त स्वास्थ्य रहने के लिए नशा मुक्त जीवनशैली अपनाएं….ज्योति बाबा

कानपुर एक जुलाई l देश के प्रमुख सीमावर्ती राज्य पंजाब के युवाओं का पूरी तरह ड्रग्स की गिरफ्त में आ जाने से चौमुखी नुकसान के साथ सीमा की सुरक्षा भी खतरे में पड़ सकती है, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सहयोग से कोरोना मिटाओ नशा हटाओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत यशोदा नगर बाईपास में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के तहत कोरोना मिटाओ नशा हटाओ संकल्प हेतु मानव श्रंखला ह्यूमन चेन के आयोजन से पूर्व स्वास्थ्य सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं l ज्योति बाबा ने कहा कि मैं तो नशाबंदी के पक्ष में हूं यह समाज के अभिवंचित वर्ग के विकास ,स्वावलंबन और समृद्धि की राह खोलेगा ,मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश के सभी वर्गों खास तौर से समृद्धि वर्ग के लोग गरीबों के पक्ष में मेरे नशा मुक्त युवा भारत अभियान का साझीदार बने राष्ट्रीय संगठनमंत्री व प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के दीपक सोनकर ने कहा कि करोना महामारी की जंग को जीतने के लिए हमें जैसे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी पड़ती है ठीक उसी तरह जैसे चीन के आर्थिक साम्राज्य को तोड़ने के लिए चीनी सामानों का बहिष्कार जरूरी है उसी तरह भारत के बच्चों के बचपन को नशे के रोग से बचाने के लिए शराब और नशीली चीजों का पूर्ण बहिष्कार जरूरी है l राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष रवि राजपूत ने जोरदार नारे जो नशा मुक्त की बात करेगा ,वही देश पे राज करेगा, योग ज्योति इंडिया का संदेश , नशा मुक्त हो भारत देश, नशे को जड़ से मिटाना है, बच्चों के बचपन को बचाना है इत्यादि लगाए l कार्यक्रम का संचालन करते हुए आलोक मेहरोत्रा ने कहा कि शराब व अन्य नशा गरीब को कर्जगीर बनाकर बरबाद कर देती है इसीलिए ज्योति बाबा के नशा मुक्ति युवा भारत अभियान में सभी अपना योगदान दें l अंत में योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त जीवन के लिए भारतीय जीवन शैली अपनाने कमहाशपथ दिलाई l अन्य भाग लेने वाले प्रमुख सर्व श्री रवि राजपूत, अतुल सचान, मोनू सविता, पवन दिवाकर, दीपक सोनकर सूर्यांश गुप्ता, वंश सोनकर, निर्भय त्रिपाठी, कुलदीप कटियार
इत्यादि थे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular