Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsकोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान

कानपुर,कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तैराक रोहित निषाद सहायक तैराक जितेन्द्र निषाद का थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहूॅ ने स्मृति चिन्ह् एवं माल्यार्पण कर हौसला अफ़ज़ाई करते हुए गुप्तार घाट में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया ! इस दौरान श्री साहूं ने कहाँ कि इनके सम्मान से ही हम सबका सम्मान है, तैराक रोहित निषाद,सहायक जितेन्द्र निषाद ने जो अपनी जान जोखिम में डाल कर गंगा नदी में डूब रहे 11 युवकों की जान बचाकर उन्हें नया जीवन दिया है,यह पुनीत कार्य प्रशंसनीय, सराहनीय ही नहीं बल्कि ऐसे जीवन रक्षकों को भगवान का रुप कहाँ जाना उचित होगा!महर्षि कश्यप जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश एवं भाजपा राम लला मण्डल मंत्री गंगा राम कश्यप ने बताया कि इससे पूर्व समिति द्वारा निषाद को सम्मानित किया जा चुका है आगे बताया कि 26 जुलाई 2020 को गुप्तार घाट गंगा नदी सिविल लाइन कानपुर में 11नव युवक एक नाव पर सवार होकर गंगा में नौका विहार कर रहे थे अचानक नाव पलट गई और सभी नवयुवक डूबने लगे घाट पर कोहराम मच गया उसी समय तैराक रोहित निषाद निवासी गुप्तार घाट अपनी जान की परवाह न करते हुए गंगा नदी में छलांग लगा दिया और 11 युवकों को सकुशल बचा कर वापस लाए 6 अगस्त को क्षेत्राधिकारी राजेश पांडे एवं थाना फीलखाना प्रभारी सतीश चंद्र साहू ने रोहित निषाद का स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया! इस अवसर में गंगाराम कश्यप, देवी प्रसाद प्रसाद निषाद,प्रमोद गौड़िया संत लाल कश्यप,सुखलाल कश्यप,श्याम कश्यप,एड०अरविंद निषाद एड०उत्तम गौड़िया एड०कृष्णा निषाद ,बबुआ गोल्डन सिंह ,बबलू, सीताराम निषाद, कल्लो ,सुकुल निषाद आदि मौजूद रहे!

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular