कानपुर,युवा सामाजिक संगठन के तत्वधान में आज फजलगंज स्थित संगठन के प्रधान कार्यालय पर कोरोना वायरस महामारी की तालाबंदी में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनता की सेवा हेतु समर्पित समाजवादी पार्टी छावनी विधानसभा प्रभारी डा० इमरान, प्रांतीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व अधिवक्ता हितों हेतु सदैव प्रयासरत अधिवक्ता विचारक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सैफ मोहम्मद खान एडवोकेट तथा समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिग्रेड के पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु को माल्यार्पित कर तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर जानकारी देते हुए संगठन के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ व महासचिव चन्दन गुप्ता द्वारा बताया गया कोरोना महामारी की तालाबंदी के दौरान एक ओर जहाँ हम लोग अपने घरों में रहकर अपने जीवन की रक्षा कर रहे थे वहीं इसके विपरीत हमारे समाज के इन महानायकों द्वारा प्रत्येक परिस्थिति में भी हर घर तक राशन एवं खाद्यान्न पहुँचाया गया हम इनके इस महानतम कार्य हेतु इन्हें नमन कर अपना आभार प्रकट करते है व इसी संदर्भ में आज उपरोक्त सम्मान कार्यक्रम का आयोजन संगठन द्वारा किया गया सभी अतिथियों द्वारा संगठन के प्रति अपना आभार प्रकट कर सराहना की गयी मुख्य रुप से मयूर ठाकुर मोहित कुमार अभिषेक श्रीवास्तव संदीप तिवारी विनय ठाकुर दीपक कुमार जानू राजपूत सरवन सविता मो० काशिफ मोहित खन्ना मिन्नी जितेन्द्र कुमार जीतू कुमार उत्तम शर्मा अंशु कार्तिक बी०के० श्रिषि सिंह वेदी पौरुष सोनकर सनी पासवान मो० सोहेल पप्पू सूजल सैनी आदि उपस्थित थे।
कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
0
425
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- Willielem on आजादी के अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली
- BrianPaype on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- BrianPaype on सरकारी जमीनों का सम्पत्ति रजिस्टर से मिलान करते हुए चिन्हाकन कर रिर्पोट प्रस्तुत करेः-जिलाधिकारी
- Wwaqje on राष्ट्रीय अध्यक्ष का अल्पसंख्यक सभा ने किया सम्मान
- Klizpc on भोर पहर कोहरे की चादर में नगर ढका, वाहनों की रफ्तार पड़ी धीमी ,धूप भी रही बेअसर