सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वाधान में अध्यक्ष ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में कोरोना महामारी से लड़ने वाले पुलिस अधिकारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए कानपुर नगर के ड़ी आई जी अनन्त देव व डी एम ब्रम्ह देव राम तिवारी व टीम के अन्य अधिकारी अपने अपने तरीके से कोरोना संक्रमण न फ़ैले इसके लिए लगातार प्रयासरत है। संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष अध्यक्ष ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए सपोर्ट फाउंडेशन ने लगातार प्रयासों से सम्मान प्रशस्ति पत्र देना निश्चय किया। ताकि कानपुर के लोगों को यह पता लगे कि कोरोना महामारी को दूर करने के लिए हर समय नगर वासियों को कोई भी असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। जिसके लिए अधिकारियों ने बेजोड़ मेहनत की। सुशील कुमार एसपी ट्रेफिक/एसपी प्रभारी कोरोना सेल कानपुर की जनता को घर पर रहने की सलाह दी बाहर बेवजह ना घूमें नियमों का पालन करें जनता के प्रति अपना पूरा सहयोग एवं योगदान दिया। सुशील कुमार एसपी ट्रैफिक/एसपी कोरोना सेल, सूक्ष्म प्रकाश सीओ एलआईयू / सीओ कोरोना सेल का एवं अनुपम सिंह संजीव कुमार दीक्षित, मनीष सिंह, प्रदीप मिश्रा, अतिन त्रिपाठी अभिसूचना संकलन अधिकारी .निरीक्षक कोरोना सेल अतुल श्रीवास्तव अमित बढ़ाना प्रवीण झा आर आई सुरेन्द्र विक्रम सिंह को संस्था सपोर्ट फाउंडेशन की टीम द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने कहा कि यह सौभाग्य हमारी संस्था को मिला मैं महोदय का दिल से धन्यवाद करती हूं। उन्होंने कानपुर नगर वासियों के लिए जो काम किया है। वह वाकई तारीफ के काबिल है। क्योंकि कोरोना महामारी एक ऐसी महामारी है। जिसे पूरा संसार भयभीत है और ऐसे समय पूरे कानपुर नगर निवासियों को संभालना और उन्हें हिम्मत देना यह बहुत ही बड़ी बात हैं। ज्योति शुक्ला ने बताया कि हमारी टीम महोदय का आभार एवं धन्यवाद करती हैं। और उनका सम्मान करती है ऐसे कठिन परिस्थिति मे नगर वासियों को हिम्मत देना और उनका हौसला बनाना यह हमारे कानपुर नगर के लिए गौरव की बात है।
कोरोना योद्धाओं पुलिस अधिकारियों का किया सम्मान
468
RELATED ARTICLES
1 COMMENT
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- can i purchase cheap esomeprazole prices on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- Curtiskeymn on बॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट सुभाष सिंह को श्री दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड फेस्टिवल में बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का अवॉर्ड मिला।
- رحلات بحر on वरिष्ठ पत्रकार, कवि, साहित्यकार दिलीप मालवणकर का अनोखा जन्मदिन समारोह |
- Cliftonorags on ये नई बौर है
- Curtiskeymn on सचारी रोग के अंतर्गत आनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
ivermectin oral – buy atacand generic purchase tegretol generic