कानपुर.स्पोर्ट फाउंडेशन रजिO संस्था एवं विश्वास वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हैलट तथा जे के कैंसर अस्पताल में धरती के भगवान के रूप मे कोरोना योद्धाओ का सम्मान किया गया जिसमे डा आरती लाल चंदानी प्राचार्या जी एस बी एम और डा एस एन प्रसाद डारेक्टर जे के कैंसर एवं डा प्रमोद कुमार सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर जे के कैंसर तथा ई. एम. ओ.हैलट ड़ा विनय कटियार ड़ा सुबोध कुमार सिंह ड़ा मयंक प्रोफेसर डा जे एस कुशवाहा प्रोफेसर डाO महेन्द्र सिंह पैथालॉजी कोरोना चेकअप प्रोफेसर डाO नीरज कुमार हृदय रोग संस्थान आदि को संस्था की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला,लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं कोरोना सचेतक ,मनु बाजपेई (को सचेतक ) विश्वास वेलफेयर के अनुज गुप्ता रितेश तिवारी अंबरीश गुप्ता ने सम्मानित किया। संस्था की अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने बताया कोरोना आपदा काल में जहां एक ओर सभी कोरोना से लड़ रहे थे वहीं ये डाक्टर्स हैलट व जे के कैंसर हास्पिटल की पूरी टीम डा आरती लाल चंदानी डा एस एन प्रसाद के मार्गदर्शन में अपनी जान जोखिम मे डाल कर कोरोना को पटकनी देते हुए कोरोना व कैंसर के मरीजों को चिकित्सा प्रदान कर रहे थे हम अपनी संस्था की ओर से पूरे अस्पताल प्रशासन को नमन करते है। लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं कोरोना सचेतक राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने बताया डाक्टर को धरती का भगवान कहा जाता है। यह बात हैलट व जे के कैंसर अस्पताल में मरीजों की सेवा में लगे चिकित्सको व उनकी टीम प्रत्युष दिवेदी दुर्ग पाल सिंह ड़ी एस यादव आदि पर पूरी तरह सत्य साबित होती है कोरोना लॉक डाउन में भी कैंसर से पीड़ित मरीजों का पूरी निष्ठा के साथ विना डरे उपचार होता रहा अस्पताल में डा एस एन प्रसाद ,व डा प्रमोद कुमार सिंह सभी भर्ती मरीजों से व्यक्तिगत मिलकर उनकी समस्याओ को समझते और उसका निराकरण करते है हमने कई कैंसर पीड़ित मरीजों से मुलाकात किया सभी ने अस्पताल व्यवस्था की सराहना किया अस्पताल की बेहतरीन व्यवस्थाओं व कोरोना कल में योद्धा की तरह लगे रहने वाले हमारे चिकित्सको को सम्मानित करते हुए हमे गर्व की अनुभूति हो रही है। इस अवसर पर ज्योति शुक्ला, लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन अंबरीश गुप्ता रितेश तिवारी मनु बाजपेई कोरोना सचेतक आंशी शुक्ला कोरोना सचेतक उपस्थित रहे।
कोरोना राक्षस से प्रथम पंक्ति मे लड़ने वाले कोरोना योद्धाओ का सम्मान
423
RELATED ARTICLES
3 COMMENTS
LEAVE A REPLY
- Advertisment -
Most Popular
Recent Comments
- AlbertWat on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- Ikzbhn on कोविड-19 सेन्टर के बाहर सैकड़ों नर्स स्टाफ ने किया प्रदर्शन 3 माह के वेतन न मिलने के चलते हुआ प्रदर्शन
- KevinTuh on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- TimothyMus on आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी
- JeffreyPsymn on टर्मलोन ऋण योजना के अन्तर्गत जनपद के बेरोजगार युवक एवं युवतियों हेतु आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई निर्धारितः-रोहित कुमार सिंह
Insightful piece
buy isotretinoin 10mg without prescription – linezolid 600 mg pills buy linezolid paypal
amoxil pills – order diovan 160mg generic order ipratropium 100 mcg generic