द्वेष भावना से ना देखे इंसानियत की भावना से देखे कोरोना फाइटर का सम्मान करने के बजाय कुछ लोग अपमानित कर रहे। अरे कहीं डाक्टर्स हड़ताल पर चले गये तो क्या भयावह स्तिथि होगी। पूरे भारत मे जाना पहचाना नाम ड़ा आरती लाल चन्दानी प्राचार्या मेडिकल कालेज संभ्रांत गणमान्य लोगों के आवाहन पर विश्वाश वेलफेयर सोसायटी ने मदर टेरसा की संज्ञा देते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जब कानपुर मे कोरोना महामारी को रोकने की सूत्रधार डा आरती लाल चंदानी ने भारत मे कोरोना पाजटीव मरीजों ठीक कराने के लिए नम्बर बन का खिताब हासिल कर लिया। तो ये उपलब्धि कुछ लोगो को हजम नही हुई। जब कि डाक्टर साहब इलाज मे किसी के साथ हिन्दू मुस्लिम का भेदभाव नही करती।
शहर कि 70% आबादी ने कोरोना काल मे सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित करने की वात कहीं। इसी जनभावनाओं को दृष्टि गत डा आरती लाल चंदानी को सम्मानित किया गया। हम आप सभी से अपील करते जो इंसान गलती ना होते हुए भी आपसे माफी मांगे उसे माफ कर देना चाहिए क्यूँ कि आज डाक्टर्स के प्रयास से कानपुर के कोरोना काल की मृत्यु दर सबसे कम है।इस मौके पर अनुज गुप्ता, अंबरीश गुप्ता, रितेश तिवारी, गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की, संजय तिवारी, पीके शुक्ला, प्रवीण आशुतोष भटनागर आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना वीरांगना आयरन लेडी डाक्टर आरती लाल चन्दानी को किया गया सम्मानित
RELATED ARTICLES
Insightful piece
Excellent write-up
Hey there! Do you know if they make any plugins to help with
SEO? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good results.
If you know of any please share. Thanks! I saw similar art
here: Eco wool