कानपुर,कोरोना जिस बिमारी से आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया लड़ रही है उस लडाई में अब जिले के मुक्केबाज भी मैदान में उतर आयें है,इस वैश्विक आपदा से लड़ने के लिये जहां राष्ट्रीय स्तर पर 3 माह से अधिक का लॉकडाऊन हुआ वहीं नियम व शर्तों के साथ जब अनलॉक-वन की घोषणा की गयी तो जिला मुक्केबाजी संघ ने बडे ही नवीन अन्दाज में जन समान्य तक इसकी जागरूकता पहुचाई,आज दिवस पूर्व राष्ट्रीय खिलाडी एवं जिला संघ के कोषाध्यक्ष संकल्प दीक्षित ने शहर के कई क्षेत्रों में पोस्टर लेकर जागरुकता पहुँचाई जिसमे अनलॉक-वन के नियमो की तुलना मुक्केबाजी के खेल से की गयी।
संकल्प दीक्षित ने बताया की जिस प्रकार मुक्केबाजी के खेल में हम प्रतिद्वंद्वी से उचित दूरी,मुँह के आगे गार्ड,सतर्कता व रेफरी के निर्देशों के पालन जैसे कई नियम से खुद को सुरक्षित करते हैं वैसे ही इन नियमों को दैनिक जीवन में अपना कर हम स्वयं को कोरोना से भी सुरक्षित कर सकते हैं। संकल्प के इस प्रयास की प्रदेश संघ पदाधिकारी अनिल मिश्रा हसन जैदी श्याम मिश्रा वा संजीव दीक्षित ने ऑनलाइन माध्यम से सराहना दी।
कोरोना से घमासान में मुक्केबाज भी मैदान में
RELATED ARTICLES
Outstanding feature
great article
great article
great article
Outstanding feature
Insightful piece
Outstanding feature