Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsकोरोना से बचने के लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा- ज्योति...

कोरोना से बचने के लिए हमें अपनी आदतों को बदलना होगा- ज्योति बाबा

कानपुर 3 मई । हम वायरस को तो बदल नहीं सकते,पर खुद को खुद की आदतें जैसे पान मसाला ,तंबाकू खाना सिगरेट व शराब पीना और मांसाहार खाने की लत को छोड़कर लाभकारी परिणाम ले सकते हैं, उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में फैमिली हॉस्पिटल के सहयोग से करोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली लाओ अभियान के तहत वेबीनार शीर्षक “स्वच्छता व नशा का कोरोना पर प्रभाव” पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही । ज्योति बाबा ने आगे कहा कि बाहर जाते वक्त मास्क का पहनना, हाथों को साफ रखें बार बार इन्हें 30 सेकंड तक धोएं,और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें । यह वायरस मल व मुख के रास्ते के साथ थूक से भी संक्रमित कर सकता है ,इसीलिए हाथ ,पाव और व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना जरूरी है इसके साथ ही सामाजिक दूरी के नियमों व शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का उपाय निति दिन करना है। लॉक डाउन के चलते एकाकीपन के शिकार होकर एक बहुत बड़ी संख्या मानसिक रोगियों की तैयार हो गई है। ऑनलाइन डॉक्टर मनीष विश्नोई सीनियर डेंटल सर्जन ने कहा कि पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट का कोरोना महामारी के बीच फिर खुल जाना एक बड़ा खतरा संक्रमण का बन सकता है, इस पर पुनर्विचार करने की जरूरत है डॉक्टर अजीत सचान ने कहा कि कोरोनावायरस को लेकर हर कोई चिंतित है कि यह कब खत्म होगा । सबसे चुनौतीपूर्ण यह है कि वायरस को मात देने वाले लोगों को बाद में भी तकलीफ रह सकती है ,क्योंकि यह अपुष्ट है कि वायरस शरीर को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शरद बाजपेई ने की। अन्य प्रमुख प्रतिभागी डॉ शरद बाजपेई, उमेश शुक्ला, दुष्यंत सिंह ,गीता पाल ,डॉ अजय सचान इत्यादि थे।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular