मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फ़तेहपुर) कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा समय -समय पर गाइड लाइन जनहित में जारी की गई है और इसके पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन को शख्ती के साथ शासन द्वारा निर्देशित किया गया है किंतु इसके बाद भी लोग नही मानते है इसी को ध्यान में रखते हुए आज दिनाँक 14 जुलाई 2020को सी के पब्लिक स्कूल साढ़ मार्ग जहानाबाद के अलावा लालूगंज तिराहा , अमौली चौराहा नया बस स्टॉप सहित कई जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया । जो लोग बिना मास्क के पाये गए उनका चालान काटा गया । कोरोना महामारी को देखते हुए बराबर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा लोगो को समझाया भी जा रहा है । कि बिना मास्क के व बेवजह न घूमे आवश्यक काम से ही घर से बाहर निकले इतना शख्ती के बावजूद भी लोग मानने को तैयार नही हैं। और ऐसे लोगो पर बराबर शिकंजा कसा जाता है । इस मौके पर नगर उद्योग व्यापार मण्डल अध्यक्ष आजम मन्सूरी ने कहा कि सभी को सरकार की गाइड लाइन का पालन करना चाहिए । चेकिंग अभियान में एस आई नीरज कुमार मौर्य,एस आई सुधांशु शेखर, एस आई मेहर बान सिंह, एस आई चित्तर सिंह,हे0 का0 ब्रजभूषण पी आर बी 100 के सभी जवान भी मौजूदरहे ।