आजम मन्सूरी/आयुष ओमर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) बीते 3 दिनों के लॉक डाउन के पश्चात दिनाँक 13 जुलाई 2020 को कोरोना महामारी का जायजा लेने थाना जहानाबाद पुलिस अधीक्षक फ़तेहपुर प्रशांत वर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण करने के बाद कोतवाल संतोष शर्मा , एस आई नीरज कुमार मौर्य,एस आई मेहर बान सिंह,एस आई सुधांशु शेखर,एस आई चित्र सिंह, पी आर बी 100 मय हमराही सिपाहियों के साथ 4ह्वीलर, 2 ह्वीलर,तथा बिना मास्क के लोगो को चेकिंग के दौरान जुर्माना ठोंका गया । पुलिस प्रशासन का एक विशाल जत्था नगर के थाने मोड़ से अमौली चौराहा होते हुए लालूगंज, बाकर गंज, चौक आदि होते हुए मार्च के दौरान जो भी रास्ते मे बिना मास्क या गमछा ,रुमाल आदि से मुंह ढके न होने की स्थिति में उनका भी चालान काटा गया । चेकिंग व पुलिस फ्लैग मार्च को देखकर रास्तो में सन्नाटा पसर गया ।
Outstanding feature
Excellent write-up
great article
Outstanding feature
ivermectin 3mg tabs – carbamazepine 200mg cheap tegretol 400mg for sale