Wednesday, September 11, 2024
HomeLatest Newsकोविड-19 लक्षण वाले मरीजों को खोजने को घर-घर चला अभियान

कोविड-19 लक्षण वाले मरीजों को खोजने को घर-घर चला अभियान

कानपुर
कोविड-19 की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए दस दिवसीय घर-घर सर्वे अभियान का समापन बुधवार को हो गया। इस अभियान के लिए गठित 16,691 टीमों ने कुल 10,59, 269 घरों में दस्तक दी। टीमों ने घर-घर जाकर आम जनमानस के संवेदीकरण तथा सर्वेक्षण की गतिविधियॉ की | इसके साथ ही बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षणों वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया गया | इसके अलावा काफी समय से शुगर, ब्लड प्रेशर, कैंसर, हृदय रोग, गुर्दा रोग इत्यादि बीमारियों से ग्रसित लोगों की भी सूची तैयार की गयी ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. ए . के. कन्नौजिया ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत घरों की स्क्रीनिंग का कार्य निर्धारित समय पर पूर्ण कर लिया | साथ ही कहा कि मेडिकल स्क्रीनिंग के समय पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर घरों की मार्किंग की गयी । अभियान में किसी व्यक्ति में कोरोना जैसे लक्षण पाए जाने पर उसका ऑक्सीमीटर और रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया ।
जनपद के करीब 10.59 लाख घरों को सर्वे में शामिल किया गया था। इसके लिए कुल 16691 टीमें लगाई गई थी। जिन्होंने दस दिन तक अभियान चलाया। जिसमें करीब 47.67 लाख लोगों से उनके स्वास्थ्य का हाल लिया गया | जिसमें से 16750 लोगों में मधुमेह, 9680 में उच्च रक्तचाप, 580 लोगों में कैंसर, 1425 लोगों में ह्रदयरोग, 437 लोगों में गुर्दारोग, 1448 लोगों में बुखार, 1223 लोगों में खाँसी और 537 लोगों में साँस लेने में दिक्कत के लक्षण मिले|
डॉ. कन्नौजिया ने सभी से अपील की है कि कोविड-19 से मिलते-जुलते लक्षण वाले मरीज अपना सैंपल कराने में देरी न करें। कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए यह बेहद जरूरी है। लेकिन लोग भयवश अभी भी बीमारी को छिपाने की कोशिश करते हैं, जो कि नुकसानदेह साबित हो सकता है। इसलिए देर न करें। सूखी खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत और तेज बुखार आ रहा है तो तत्काल जांच कराएं।

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular