मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) क़स्बा के मोहल्ला कटरा चुनपुज में रास्ते को लेकर काफी दिनों से चल रहे विवादित स्थल का निरीक्षण नायब तहसीलदार विकास पाण्डेय कानून गो सोने लाल , लेखपाल ब्रजेन्द्र सिंह, एस आई नीरज कुमार मौर्य, पुलिस बल के साथ गए थे । उक्त प्रकरण की जानकारी विकास पांडेय ने उपजिलाधिकारी आशीष यादव को दी। उप जिलाधिकारी ने मौका मुआयना किया तथा दोनों पक्षो को आपस में विवाद न करने की राय दी । तो वही जब पीड़ित पक्ष अयाज दिलशाद के पुत्र से बात की गई तो उन्होंने कहाकि हमारा आज भी इटो से बना मकान है तथा 4 पीढ़ियों से हमारा परिवार यहाँ रह रहा है। लेकिन हम लोगो का बंटवारा हुआ है तथा हम लोगो की गरीबी को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास प्राप्त हुआ है जिसे बनवा रहे हैं । तथा बहुत ही पुराना रास्ता है जिसे लोग घेरे हुए है जो बिल्कुल गलत है । तथा जिलाधिकारी ने दोनों पक्षो को बुलाकर कहा कि जब तक कोई निर्णय नही हो जाता तब तक आपस मे वाद विवाद नही करेंगे । इस मौके पर पुलिस प्रशासन व नगर पंचायत के कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
ivermectin 6 mg stromectol – stromectol price purchase tegretol online