Saturday, January 18, 2025
HomeLatest Newsक्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर मरीजों की दिक्कत...

क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर मरीजों की दिक्कत दूर करायें:-

निशान्त शुक्ला

हरदोई जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने आज कोविड-19 एक्रीकृत कण्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा होम आईसोलेशन एवं एल-2 अस्पताल में भर्ती कोविड संक्रमित मरीजों कोरोना टीकारण के बारे में संबंधित काउन्सलरों जानकारी प्राप्त की तथा निर्देश दिये कि होम आईसोलेशन तथा एल-2 अस्पताल में भर्ती मरीजों से प्रत्येक दिन उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लें तथा किसी मरीजों से दवा की उपलब्धता आदि के बारे में पूछें और यदि किसी मरीज द्वारा कोई दिक्कत की जानकारी दी जाती है तो तत्काल संबंधित क्षेत्र की निगरानी समिति के सदस्यों से वार्ता कर उक्त मरीज की दिक्कत दूर करायें।
इस अवसर जिलाधिकारी ने काउन्सलरों का उत्साह वर्धन किया तथा कहा कि कण्ट्रोल रूम के माध्यम से जनपद के सभी होम आईसोलेशन एवं एल-2 में भर्ती कोरोना मरीजों को काफी सुविधा हुई है, जिससे समय पर उनकी जांच के साथ मेडिकल किट एवं आक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है और इन्हीं प्रयासों से जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या में कमी आयी है। इस अवसर पर एस0ओ0सी0 चकबन्दी बी0एन0 उपाध्याय, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

2221 COMMENTS

  1. Pharmacie Internationale en ligne [url=http://pharmaciepascher.pro/#]Medicaments en ligne livres en 24h[/url] pharmacie en ligne