Tuesday, January 21, 2025
HomeLatest Newsखजुहा मेला मैदान को अवैध कब्जेदारों से कराया गया मुक्त

खजुहा मेला मैदान को अवैध कब्जेदारों से कराया गया मुक्त

मन्नाइस्लाम/आजम मंसूरी
फतेहपुर (खजुहा) 8 अक्टू0 20. (अतिक्रमण मुक्त फतेहपुर ) अभियान के अंतर्गत उपजिलाधिकारी आशीष कुमार के निर्देशन में नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने खजुहा मेला मैदान पर कब्जा किये लगभग 8 कब्जेदारों से मेला की जमीन से अतिक्रमण हटवाकर अतिक्रमण मुक्त करवाया । इन कब्जेदारों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जहानाबाद -बिंदकी मार्ग पर टीन शेड , लोहे की गुमटियां, कच्चा भवन बनाकर पशुओ को बांधने तथा व्यापार करने हेतु इश्तेमाल किया जाता है इसके साथ ही खजुहा पुलिस चौकी के सामने लोहे की गुमटियां रखकर अतिक्रमण किये हुए कब्जेदारों को हटवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया । तथा अवैध रूप से खूंटे गाड़कर जानवरो को बांधने व नाँद बनाकर चारा भी खिलाने काम किया जा रहा था जिनको राजस्व व पुलिस टीम ने उखड़वाकर फेंकवा दिया। मौके पर नायब तहसीलदार सिद्धान्त कुमार व क्षेत्रीय लेखपाल राकेश वर्मा, लेखपाल सुनीलकुमार प्रथम,ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह,व पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा ।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular