Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsगंगा दशहरा पर किया गंगा परिवार सदस्यों को राशन वितरण

गंगा दशहरा पर किया गंगा परिवार सदस्यों को राशन वितरण

गंगा दशहरा के पावन अवसर पर गंगा परिवार के सदस्यों को 15 दिन के लिए राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम यति संकल्प संस्थान टीम प्रधानमंत्री मिशन मुस्कान मां अन्नपूर्णा बैंक द्वारा आज सरसैया घाट गंगा के तट पर गंगा के किनारे निवास करने वाले निषाद नाई माली मल्लाह गंगा पुरोहित पंडित समाज के लोगों को आटा दाल चावल आलू आदि का वितरण यति संकल्प संस्थान द्वारा किया गया संस्थान की सचिव नीतू सिंह ने बताया कि इस कोरोना महामारी आपदा के समय निरंतर हर जाति वर्ग को राशन सामग्री वितरण किया जा रहा है। क्योंकि यह आपदा देश की आपदा है। इसलिए सभी को मिलकर राष्ट्र सेवा करनी चाहिए संस्थान सभी की सेवा के लिए हर समय खड़ा है। श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा उत्तर प्रदेश ने कहा कि गंगा के तट पर माली नाई मल्लाह निषाद गंगा पुरोहित पंडित निवास करते हैं। जिनकी जीविका का मां गंगा पर आधारित है पर 3 महीने से कोई भी गंगा भक्त गंगा स्नान करने ना आने के कारण आज इन पांच जातियों पर परिवार चलाना कठिन हो गया जिसको देखते हुए यति संकल्प संस्थान ने सभी जातियों के लोगों को विगत 2 माह से आटा दाल चावल तेल आलू आदि की व्यवस्था कर रहा सभी को राशन मिलने पर सबके चेहरे पर मुस्कान आ गई इस अवसर पर सभी जातियों को वह गंगा स्नान करने वाले लोगों को खिचड़ी भी खिलाई गई जय गंगा मैया की कार्यक्रम में प्रमुख रुप से राम कुमार मिश्रा मोहन दीक्षित निखिल निषाद हिमांशु सैनी रंजीत निषाद अमन पंडा आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular