Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsगत दिवस आदर्श नगर पंचायत जहानाबाद में नामित सभाषदो के शपथ ग्रहण...

गत दिवस आदर्श नगर पंचायत जहानाबाद में नामित सभाषदो के शपथ ग्रहण समारोह पर पूर्व चेयरमैन प्रति निधि ने ली मीठी चुटकी

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर) गत दिवस आदर्श नगर पंचायत कोड़ा जहानाबाद में नगर के नामित भाजपा सभाषदो के शपथ ग्रहण समारोह में उपजिलाधिकारी बिंदकी श्री प्रह्लाद सिंह की उपस्थिति में तीन नामित सदियों को शपथ दिलाई गई लेकिन इस समारोह पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व चेयर मैन प्रतिनिधि मो0जावेद साहब ने कहा कि इस समारोह में वास्तव में राज्य कारागार मंत्री व चेयर मैन प्रतिनिधि का वात्सलय प्रेम पहली बार देखने को मिला उस वक्त भाव विभोर होकर फ़िजिकल डिस्टेंसिंग को बलाये ताक पर रखकर बड़े ही प्रेम विभूषित हाथ मिलाते देखे गए । जो वास्तव में हमारे इसऐतिहासिक कस्बे की अति महत्व पूर्ण परम्परा है इसी लिए हमारे डॉ0 असलम साहब का कहना है “अजनवी शहर है हाथ मिलाते रहिये, दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिये ।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular