Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsगरीब नवाज़ की छठी में अमिश देवगन के खिलाफ नाराज़गी

गरीब नवाज़ की छठी में अमिश देवगन के खिलाफ नाराज़गी

कानपुर 30 मई मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ व खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस से निजात की दुआ लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने के संदेश के साथ सादगी से मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत तिलवते कुरानपाक के साथ हुई। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे आप मालिक आप ही मुख्तार हो हाँ करम दो कि बेड़ा पार हो, दिल के हर दाग को फूँल बना दो ख्वाजा मेरी फरियाद को मकबूल बना दो ख्वाजा। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा पढ़ सलातो सलाम पेश कर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है सभी में न्यूज़ चैनल के एंकर अमिश देवगन की अभी तक गिरफ्तारी न होने पर नाराज़गी थी गरीब नवाज़ की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही की जाएगी व हज़रत मौलाना मुफ्ती अख्तर रज़ा खाँ अज़हरी का उर्स मनाया व फातिहाख्वानी हुई।
दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, हाफिज़ मुशीर अहमद, हाफिज़ कारी मोहम्मद सैफ अज़हरी, हाफिज़ मोहम्मद शकील, हाफिज़ हसीब अहमद, हाफिज़ मोहम्मद रेहान, हाजी गौस रब्बानी, मोहम्मद शाहिद चिश्ती, परवेज़ सिद्दीकी, एजाज़ रशीद, अफज़ाल अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कामरान, मोहम्मद हफीज़ आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular