Monday, October 14, 2024
HomeLatest Newsगैर प्रान्तों से वापस आये प्रवासी मजदूरों को प्रधान पति ने मनरेगा...

गैर प्रान्तों से वापस आये प्रवासी मजदूरों को प्रधान पति ने मनरेगा के अंतर्गत दिया रोजगार

मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी

जहानाबाद(फतेहपुर) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र के ग्राम सरांय होली मजरे कुल्लीहार के प्रधान पति देशराज पूर्व प्रधान ने एक भेंट वार्ता में बताया कि हमारी ग्राम सभा मे कोविड-19 के तहत पूरे देश में लॉक डाउन को लेकर सभी कल कारखाने ,मिलें व स्कूल कालेज व सारे कारोबार बंद हो जाने से गैर प्रांतो में रह रहे प्रवासी मजदूरों के सामने एक समस्या खड़ी हो गई और यहां तक कि भूखे प्यासे अपने बच्चों के साथ अपने वतन वापस आ गए और उसी समय हमारी ग्राम सभा सरांय होली ,मकरौली, कुल्लीहार व बारह बिगहा आदि गांवों में 145 प्रवासी मजदूरों की वापसी हुई थी जिनको जांच कराने बाद गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोरन्टीन कराने 14 दिन बाद ग्रह कोरन्टीन करा दिया गया था । इसके अलावा हनारे संवाददाता snsofupnews द्वारा लॉक डाउन के सम्वन्ध में यह पूछे जाने पर कि इस जनता कर्फ्यू से जन मानस पर क्या असर पड़ा हैं तो क्या अभी और लाक डाउन को बढाये जाने की आवश्यकता है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस महामारी के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सरकार जो निर्णय लेगी ।उसे हम हृदय से उनके आदेशो के पालन करने के लिए पूर्ण रूप सेकटिबद्ध है ।

RELATED ARTICLES

44 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular