Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsगौशाला को सरकारी अनुदान देने हेतु संबंधित प्रमाण पत्र व प्रार्थना...

गौशाला को सरकारी अनुदान देने हेतु संबंधित प्रमाण पत्र व प्रार्थना पत्र सौंपा।

कानपुर,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्यामनंदन सिंह से लखनऊ स्थित उनके कैंप कार्यालय पर,भेंटकर,गौशाला को, सरकारी अनुदान देने हेतु, संबंधित सारे प्रपत्र पूर्ण कर एक प्रार्थना पत्र के साथ सौंपा।साथ ही सैंपल के रूप में पंचगव्य से बने हुए गणेश-लक्ष्मी, मां दुर्गा एवं कुबेर के कलर किए हुए और बिना कलर किए हुए सैंपल उनको दिए।गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी एवं गौशाला के वर्तमान में टसंयोजक सुरेश गुप्ता ने आग्रह पत्र के माध्यम से,उनसे आग्रह किया कि कानपुर गौशाला में गायों के रखरखाव, उनके भोजन आदि की समुचित व्यवस्था न हो पाने के कारण से,काफी कुछ कठिनाइयां आ रही है।जिस पर आप से मदद की अपेक्षा है। विधायक सुरेंद्र मैथानी ने उनको बताया कि भौती गौशाला,आज की तिथि में भी संसाधनों के अभाव के बावजूद तमाम चीजों का निर्माण करता है।जिसमें संसाधनों की कमी के कारण से गति नहीं आ पा रही है,और गायों को चारे की व्यवस्था भी नहीं हो पा रही हैऔर गायों की सेवा में तथा कर्मचारियों की तनखा देने में भी, हमारी भौती गौशाला को,भारी कठिनाई हो रही है।सुरेश गुप्ता ने कहा कि दिवाली के समय में, गणेश लक्ष्मी एवं मां गंगा तथा कुबेर जी की मूर्ति एवं दीप(दिये)पंचगव्य से निर्मित किया जा रहा है। जिसकी बाजार में बहुत डिमांड है ।साथ ही,कई महत्वपूर्ण दवाएं भी और एंटी वायरस आइटम भी वहां पर निर्माण होता है। जिसके माध्यम से गौशाला को स्वावलंबी बनाया जा सकता है।श्याम नंदन ने कहा कि कानपुर गौशाला को आदर्श गौशाला बनाएंगे।इसके लिए सितंबर माह में,मैं स्वयं कानपुर आकर, गौशाला का निरीक्षण करूंगा।और जो कमियां दिखेंगी,उनको ठीक किया जाएगा। साथ ही अन्य पंचगव्य द्वारा,सामग्रियों को तैयार करने हेतु, एक डाई मशीन,गौ सेवा आयोग, कानपुर गौशाला को प्रदान करेगा।उनको आग्रह पत्र देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी तथा गौशाला संयोजक सुरेश गुप्ता एवं नगर पार्षद दीपक सिंह, अभिनव दीक्षित, विपिन दुबे एवं माटी कला समिति के अध्यक्ष जगदेव प्रजापति एवं महामंत्री रामकिशोर तथा राम गोपाल मिश्रा आदि थे।

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular