आजम मन्सूरी/आयुषओमर
जहानाबाद(फ़तेहपुर) विकास खण्ड देवमई क्षेत्र के ग्राम चिल्ली में कोविड-19 को मद्देनजर रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद के डॉ0 अभिजीत व डॉ0 रामजी राव के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने ग्राम चिल्ली में कैम्प लगाकर कोरोना सैम्पल, ड़ेंगू व मलेरिया आदि बीमारियो की भी जांच की गई । कैम्प में 31 लोगो की जांच हेतु रिपोर्ट भेजी है। तथा रिपोर्ट के आने के बाद ही बीमारी का सही पता चल सकेगा टीम के साथ मे फार्मेसिस्ट अभिषेक पटेल लैब टेक्नीशियन मो0 शमीम, नर्स नेहा मौजूद रही