आलोक तिवारी
अमौली(फतेहपुर) क़स्बा अमौली ब्लॉक होने के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,इण्टर कालेज, पुलिस चौकी, राष्ट्रीयबैंकों की शाखाएं भी संचालित हैं और इतना ही नही बल्कि प्रति वर्ष लगभग 15 दिन तक लगातार विशाल मेला भी लगता है जहां दूर दराज से व क्षेत्रीय ग्रामीण इलाके से महिलाओं, पुरुषो व बच्चों की भीड़ मेला का लुत्फ उठाने के लिए आते है तो वही मेला कमेटी को तरफ से लोगो के मनोरंजन के लिए सर्कस व अन्य मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था की जाती है लेकिन ग्रामप्रधान की लापरवाही के चलते कस्बे की हरी मस्जिद से मेला तक नालियों के टूटे होने के कारण लोगो के घरों का गन्दा पानी इन टूटी नालियों के सहारे उफना कर पूरी सड़को को गन्दा करता है तथा जगह -जगह पर टूटी सड़को पर अक्सर गन्दा दुर्गन्ध एवं कीचड़
युक्त पानी बीमारियों को निमंत्रण दे रहा है । तथा बस्ती के अन्दर साफ सफाई न होने के कारण कूड़े व कचरे के ढेर देखने को मिल रहे इस सब के बावजूद भी ग्रांम प्रधान कानो में उंगली डाल कर चुप्पी साधकर बैठा हुआ है