मन्नाइस्लाम/आजम मन्सूरी
जहानाबाद(फतेहपुर) देवमई विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम घनश्यामपुर मजरे दुर्गापुर के प्रधान रामकिशोर लखन प्रधान से हुई भेंट वार्ता में उन्होंने हमारे smsofupnews के संवाददाता को बताया कि देश में फैली कोरोना महामारी से निपटने के लिए पूरे देश में लाक डाउन घोसित कर सभी को अपने घरों में रहकर लॉक डाउन का पालन करने की शख्त हिदायत दी गई थी । ऐसी दशा में सबसे अधिक परेशानी का सबब बने हुए थे गांवो से पलायन कर रोजी रोटी कमाने की गरज से गैर प्रांतो में प्राइवेट नौकरी करके अपने परिवार को पाल रहे थे लेकिन इस वैश्विक महामारी के फैलते ही पूरा देश कराह उठा । ऐसी हालत में प्रवासी मजदूर विवस होकर कोई साधन न देखकर जिस प्रकार से होसका यहां तक कि रात दिन पैदल चलकर अपने घरों तक बड़ी कठिनाईयो को झेलकर गांव वापस आये उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान 145 प्रवासी मजदूर गांव आये थे उनको जांच के बाद कोरन्टीन करा दिया गया था अब फिलहाल कोई भी प्रवासी नही आया ।विकास के सम्बंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गांव में पक्का खरंजा व आरसीसी सड़क के निर्माण कराने के साथ 28 हैंड पम्पों को रिबोर कराया । तथा सुलभ शौचालयों के विषय मे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लगभग 75 % पूर्ण करा दिया गया है तथा आवास योजना के
तहत 28 कॉलोनी भी बन चुकी हैं तथा मनरेगा के अंतर्गत 80 लोग काम कर रहे है । जल निकासी के सम्बंध में 1500 मी0 पक्की नालियां,600 मी0 नया खरंजा ,2100 मी 0 आरसीसी सड़क का निर्माण व100 मी0 पुराने खरंजा का जीर्णोद्धार कराया गया है।
ग्राम प्रधान दुर्गापुर घनश्यामपुर ने अपनी ग्राम सभा मे विकास की बहाई गंगा
RELATED ARTICLES
Insightful piece
great article