Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत काम दिए जाने से प्रवासी मजदूरों...

ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा के तहत काम दिए जाने से प्रवासी मजदूरों के चेहरों में छायी खुशी की लहर

अनुराग तिवारी

जहानाबाद(फतेहपुर) तहसील बिंदकी क्षेत्र के ग्रांम बसफ़रा के प्रधान रमाकांत पाल व ग्राम विकास सचिव ने शासन की मंशा के अनुरूप गैर प्रान्तों से वापस आये मजदूरों को मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत बसफ़रा के मजरा बचनीपुर में चकरोड की कच्ची पुरायी का कार्य शुरू करवाकर इन परेशान हाल प्रवासी श्रमिको को काम देकर उन गरीब मजदूरों को रोजगार देकर उनके परिवार को जीने का सहारा दिया है ग्राम प्रधान ने बताया कि गैर प्रांतो से भूखे प्यासे पैदल चल कर अपने घरों में वापस आये इन श्रमिको को अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रोजगार की समस्या खड़ी हो गई थी ऐसे आड़े वक्त में उनको सहारे की जरूरत है श्री पाल ने बताया कि सरकार की मन्सा के अनुरूप गैर प्रांतो से आये 200 मजदूरों को काम मिलने से उनके चेहरों में खुशी की लहर छा गई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments