अनुराग तिवारी
जहानाबाद(फतेहपुर) तहसील बिंदकी क्षेत्र के ग्रांम बसफ़रा के प्रधान रमाकांत पाल व ग्राम विकास सचिव ने शासन की मंशा के अनुरूप गैर प्रान्तों से वापस आये मजदूरों को मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत बसफ़रा के मजरा बचनीपुर में चकरोड की कच्ची पुरायी का कार्य शुरू करवाकर इन परेशान हाल प्रवासी श्रमिको को काम देकर उन गरीब मजदूरों को रोजगार देकर उनके परिवार को जीने का सहारा दिया है ग्राम प्रधान ने बताया कि गैर प्रांतो से भूखे प्यासे पैदल चल कर अपने घरों में वापस आये इन श्रमिको को अपने परिवार के भरण पोषण के लिए रोजगार की समस्या खड़ी हो गई थी ऐसे आड़े वक्त में उनको सहारे की जरूरत है श्री पाल ने बताया कि सरकार की मन्सा के अनुरूप गैर प्रांतो से आये 200 मजदूरों को काम मिलने से उनके चेहरों में खुशी की लहर छा गई ।
Outstanding feature
Excellent write-up
Outstanding feature
great article
buy ivermectin 12mg online – buy ivermectin uk order carbamazepine 400mg