Friday, January 17, 2025
HomeLatest Newsघरों पर आंगन में छत में गमलों में किया वृक्षारोपण

घरों पर आंगन में छत में गमलों में किया वृक्षारोपण

नेचर क्लब भारतीय जनता पार्टी बूथ 24 पर आज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन के अवसर पर पांच वृक्षों का रोपण किया गया इस अवसर पर श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक नमामि गंगे प्रकल्प ने बताया कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म दिवस है। जिस अवसर पर संपूर्ण देश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा हर बूथ पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा हैं। इस कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर बड़े-बड़े कार्यक्रम ना करते हुए लोगों को घरों पर आंगन में छत में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए पार्कों में वृक्षारोपण का अभियान किया गया है डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया इसलिए इस देश की रक्षा और धरती माता की सुरक्षा के लिए वृक्षारोपण अभियान अति आवश्यक हैं। जिस प्रकार से वृक्षों के कटान के कारण धरती बिरान होती जा रही है। जिसके कारण अनेक प्रकार की समस्याएं है मानव जीवन के समस्याएं उत्पन्न हो रही है। हर मनुष्य को अपने जीवन काल में एक वृक्ष लगाना चाहिए क्योंकि व्यक्ति अपने जीवन में एक व्यक्ति से अधिक की लकड़ी का उपयोग जन्म लेने से लेकर मृत्यु तक किसी न किसी रूप में करता आया है। वृक्षारोपण का संचालन बूथ के अध्यक्ष मोहन दीक्षित ने किया प्रमुख रूप से गीता दीक्षित रंजीत निषाद निखिल निषाद गजानंद सैनी वीरेंद्र सरिता नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित सौम्या सिंह चौहान आंसी सिंह सरोज पांडे नीति बाजपेयी आदि लोग थे।

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. Good day! Do you know if they make any plugins to assist with
    SEO? I’m trying to get my website to rank for some targeted
    keywords but I’m not seeing very good results.
    If you know of any please share. Thank you! You can read similar article here:
    Bij nl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular