Thursday, January 23, 2025
HomeLatest Newsचमनगंज में रक्तदान शिविर कल रक्तदातिओं से अपील

चमनगंज में रक्तदान शिविर कल रक्तदातिओं से अपील

कानपुर ह्युमन काइंड वेलफेयर व एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के तत्वावधान में 26 जुलाई रविवार को चमनगंज स्थित रीमा कान्वेंट जुनियर हाई स्कूल तकिया पार्क के पास एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है कोरोना महामारी के दौरान कानपुर के ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को महसूस करते हुए उसे पूरे करने के उद्देश्य से लाॅक डाउन अवधि का 5 वां रक्तदान शिविर होने जा रहा है यह जानकारी आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ह्यूमन कांइड वेलफेयर के संयोजक अबुल हसन, डॉ शकील, एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, तालीमी बेदारी संस्था के अध्यक्ष रिज़वान अन्सारी ने दी। जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व अबुल हसन ने बताया कि ह्यूमन कांइड वेलफेयर लाॅक डाउन के दौरान शहर में रक्त के लिए परेशान तमीरदारों को भटकते देखा और उसी वक्त तय किया कि आम जनता को रक्तदान के लिए प्रेरित करेंगे जिसकी शुरुआत ह्यूमन कांइड वेलफेयर के द्वारा ईद के दिन से की गई जब से निरन्तर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। हाशमी ने शहर वासियों से अपील की है कि 26 जुलाई को रीमा कान्वेंट जुनियर हाई स्कूल चमनगंज तकिया पार्क पहुंच कर रक्तदान अवश्य करें आपके एक युनिट रक्त से कई जिन्दगियों को बचाया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular