Saturday, November 9, 2024
HomeBreaking Newsचलती स्कार्पियों में युवती से गैंगरेप, इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर...

चलती स्कार्पियों में युवती से गैंगरेप, इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर से आई थी राजधानी

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर से लखनऊ आई एक युवती के साथ चलती स्कार्पियो में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। युवती को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद दरिंदगी की गई।

इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर से लखनऊ आई एक युवती के साथ चलती स्कार्पियो में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। युवती को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद दरिंदगी की गई। उसे चिनहट के एक होटल में भी लेकर जाया गया। वहां भी उसके साथ गलत हरकतें की गईं। युवकों के चंगुल से बचकर निकली युवती ने चिनहट कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस फास्ट हुई और युवती की शिकायत पर दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

बताया जाता है कि कानपुर की रहने वाली युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए विनय सिंह से हुई थी। गुरुवार को विनय के बुलाने पर युवती लखनऊ आई थी। यहां पहुंची तो विनय के साथ विपिन सिंह और इनाम सिंह नामक दो युवक भी थे। तीनों ने युवती को लखनऊ घूमाने के बहाने से अपनी स्कार्पियो में बैठा लिया और बाराबंकी रोड की तरफ चले गए।

रास्ते में कोल्ड ड्रिंक खरीदी और युवती को पीने के लिए दिया। इसे पीते ही युवती बेसुध हो गई। आरोप है कि चलती स्कार्पियो में ही तीनों ने युवती से बारी-बारी से रेप किया। अपनी हवसस मिटाने के बाद युवती को लेकर युवक चिनहट के एक होटल पहुंचे। वहां भी आरोपियों ने युवती के साथ गलत हरकत की। पूरी तरह होश में आने पर युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई। उसे धमकाया गया। युवती मौका पाकर होटल से भाग कर चिनहट कोतवाली पहुंची और तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इंस्पेक्टर चिनहट अश्विनी चतुर्वेदी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से विपिन, इमान सिंह को पकड़ा गया है और विनय की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular