Thursday, September 12, 2024
HomeLatest Newsचस्पा किया ज्ञापन, कहां डीएम साहब सहायक अभियंता बिना लक्ष्मी जी लिए...

चस्पा किया ज्ञापन, कहां डीएम साहब सहायक अभियंता बिना लक्ष्मी जी लिए काम नहीं करते हैं अब आप ही न्याय करो

जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन महिला नेता बबीता वर्मा ने आज प्रातः 11: ०० बजे केस्को बारादेवी सब स्टेशन के सहायक अभियंता पर भ्रष्टाचार – घूसखोरी का आरोप लगाते हुए डीएम व केस्को एमडी तथा अधिशासी अभियंता को संबोधित ज्ञापन कार्यालय के गेट पर चश्पा किया। तथा ई- मेल – व्हाट्सएप से ज्ञापन भेज कर दोषी अभियंता को दण्डित करने की मांग की है। जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने बताया कि सायक अभियंता लव बंसल नया मीटर पीडी फाइनल बिलों में जेई की रिपोर्ट लगने के बाद भी सुविधा शुल्क लिए बगैर कनेक्शन आवंटित नहीं करता बाकायदा अभियंता ने रेट फिक्स कर रखा है। 1 किलो वॉट कमर्शियल कनेक्शन में एक हजार रुपए – 5 किलो वॉट में 5 हजार रुपए हॉर्सपॉवर एचपी में 1से लेकर 10 तक पांच हजार रुपए सुविधा शुल्क के रूप में लिया जा रहा है। सुविधा शुल्क तय करने में कार्यालय के कर्मी व दलाल होते हैं। जो उपोभोक्ता सुविधा शुल्क नहीं देता है और शिकायत करता है। तो उसका आवेदन निरस्त कर दिया जाता है। जिसका उदाहरण है। कि मकान न० 133/44 डी किदवई नगर निवासी मनीष मिश्रा, मकान न० 130/189 बगाही निवासी किन्नर – खटाखट उर्फ नूरी के आवेदन को निरस्त किया जा चुका है। दोनों आवेदन कर्ताओं के नाम कोई वाकया नहीं था। जद नेताओं ने दोषी अभियंता के खिलाफ कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। ज्ञापन चश्पा करने वालों में हामिद हुसैन , बबीता वर्मा, राजेन्द्र मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular