आलोक तिवारी
अमौली फ़तेहपुर थाना चांदपुर क्षेत्र के ग्राम दपसौरा में हरियाली तीज के पर्व पर गुड़िया कूटने के बाद स्नान करने गए मासूम यमुना में डूबे पुलिस के 4 घण्टे रेस्क्यू अभियान के बावजूद अभी तक कोई पता नही चल सका है । नाग पंचमी पर्व के अवसर पर गुड़िया कूटने का त्योहार मनाया जाता है । जिस पर गुड़िया कूटने के बाद रामप्रताप की पुत्री सीता देवी 11 वर्ष यमुना किनारे जैसे ही पहुंची तो अचानक उसके पैर के फिसलने से वह गहरी नदी में चली गई । वही पास में खड़ा रामजी सैनी का पुत्र पवन सैनी 14वर्ष उसे बचाने के चक्कर मे वह भी गहरी नदी में चला गया ।
ग्रामीण उन दोनों मासूमो को बचाने में असफल होने पर पुलिस को सूचना दी तो पुलिस गोताखोर मासूमो को ढूंढने में जुटे हुये हैं वही नजदीकी थाना जाफरगंज व जनपद हमीरपुर थाने के गोताखोरों को जाल डालकर एलर्ट किया गया ।
Insightful piece
buy ivermectin 2mg – buy atacand 16mg carbamazepine 400mg oral
accutane 20mg usa – decadron cost order linezolid sale
buy amoxil sale – valsartan 80mg pills combivent 100mcg cheap