Monday, September 25, 2023
HomeLatest Newsचीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

चीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया

एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में परेड स्थित शिक्षक पार्क में चीन के राष्ट्रपति शी जिन पिंग व प्रधानमंत्री ली क्विंग का पुतला फूंक चीन सेना द्वारा कल भारत के सैनिकों पर किये गये हमले में शहीद कर्नल संतोष बाबू व 20 सेना के जवानों की शहादत पर रोष व्यक्त किया गया।पुतला दहन के दौरान जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारी चीन सरकार मुर्दाबाद, चीन के सैनिक मुर्दाबाद, कायर चीन मुर्दाबाद, आदि नारों के साथ चीन के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के पुतले को आग के हवाले कर दिया और भारत सरकार से चीन पर हमला करने की मांग की। अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि चीन हमेशा अपनी गीदड़ भपकियों से न केवल भारत को अपमानित करने का कार्य करता है। चीन ने सम्पूर्ण विश्व को डराने और अपने कब्जे में रखने का षडयंत्र रच रहा है। परन्तु कल चीन द्वारा भारत की सीमा पर किया गया हमला बर्दाश्त योग्य नही है जिसमे भारतीय सेना के कर्नल सहित 20 भारतीय जवान शहीद हो गए।
हाशमी ने मांग की कि भारत सरकार तुरंत अपने जवानों की शहादत का बदला ले हम भारत वासी भारत सरकार के साथ है। हाशमी ने भारत वासियों से अपील की कि चीन द्वारा निर्मित वस्तुओं का सभी लोग पूर्ण रूप से बहिष्कार करें और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं यह चीन को करारा जवाब होगी और अपने शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके मौजूद पदाधिकारियों ने समाजिक दूरी का पालन किया राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, जावेद मोहम्मद खान, धनिराम बौद्ध, विरेन्द्र कुमार, मोहम्मद ईशान, आदिल कुरैशी, जमीर खान, मो अली, सलमान वारसी, शहनावाज अन्सारी, जौहर अली, आदि थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments