अजय सिंह
सीतापुर जिला सहकारी फेडरेशन के चेयरमैन सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा अपने कार्यालय पर सुंदरकांड का पाठ कराया गया एवं भंडारे का भव्य आयोजन भी किया गया अनेकों लोगों ने उपस्थित होकर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया गया इस प्रकार चेयरमैन श्री मिश्रा के द्वारा बराबर शहर में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया ही जा रहा है साथ ही में गरीबों पीड़ितों निरा शर्तों को भोजन भी मुहैया कराया जा रहा है लाग डाउन के चलते गरीब बेसहारा जिनके पास खाने को दाने नहीं थे उन्हें बराबर भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है और बराबर गरीबों को कच्चा एवं पक्का खाने का प्रबंध भी श्री मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है इस प्रकार संपूर्ण सीतापुर शहर में चेयरमैन सत्य प्रकाश मिश्रा के द्वारा गरीबों की सहायता की जा रही है और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित कराया जा रहा है जो एक प्रशंसनीय कार्य है
Excellent write-up
great article
buy ivermectin 3 mg for humans – order atacand 16mg online cheap tegretol 200mg over the counter