रिपोर्ट- अरविंद तिवारी
कौशांबी। पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र में इस समय चोरों का आतंक व्याप्त है। आए दिन चोर किसी न किसी घर को निशाना बना कर अपना हाथ साफ कर रहे है। जिस पर पुलिस भी कुछ कर पाने में नाकाम दिख रही। इसी क्रम में बीती रात डेढ़ावल गांव में एक घर में नकब लगाकर कर 10 हजार रुपए नकद समेत लाखों रुपए का जेवरात उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
पश्चिम सरीरा थाना क्षेत्र के डेढ़ावल गांव निवासी राकेश सिंह अपने परिवार के साथ सोने के लिए छत पर गया हुआ था। राकेश के अनुसार करीब 2 बजे रात चोरों ने दरवाजे के बगल ने नकब लगा कर दरवाजा खोला और घर के अंदर घुसे।घर में रक्खा बड़ा बाक्स खोल कर उसमे रखा सोने,चांदी के जेवरात समेत 10 हजार रुपए नकद पर कर दिया। सुबह घर के लोग जगे तो घर का नजारा देख सन्न रह गए। पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।