पुलिस के हत्थे ऐसा चोर चढ़ा है जो पत्नी से झूठ बोलकर ई- रिक्शा की बैटरी चोरी करता था। पत्नी को होटल में ठहराने के बाद वो वारदात को अंजाम देने के लिए निकलता। काम पूरा होते ही दूसरे शहर की ओर रवाना हो जाता था।
आगरा के थाना हरीपर्वत पुलिस ने ई-रिक्शा की बैटरियों की चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है। वह पुणे (महाराष्ट्र) से पत्नी के साथ आता था। होटल में रुकता था। पत्नी से साइट पर जाने की कहकर रात में रेलवे और बस स्टैंड के पास खड़े ई-रिक्शा की चोरी करता था। बैटरियों को निकालने के बाद खड़ा छोड़ जाता था। 70-80 हजार रुपये में बेचने के बाद वापस चला जाता था।
थाना हरीपर्वत के प्रभारी निरीक्षक आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी भानू गुलाटी है। वह मूलरूप से सहारनपुर का रहने वाला है। वर्तमान में पुणे स्थित राजेंद्र नगर में रहता है। कपड़ा मार्केट से हाल में एक ई-रिक्शा चोरी हुआ था। पुलिस को चोर का सीसीटीवी फुटेज मिला था। इस आधार पर सोमवार को पालीवाल पार्क के पास से भानू को गिरफ्तार किया। उससे ई-रिक्शा, 7 चाबी, आधार कार्ड और पेन कार्ड बरामद हुआ।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि आरोपी खुद को एक कंपनी में इंजीनियर बताता है। जिस जिले में चोरी करनी होती है, वहां पर पत्नी के साथ ट्रेन से आता है। इसके बाद होटल में कमरा लेता है। पत्नी को होटल के कमरे में रोकने के बाद खुद साइट पर जाने की कहकर निकल जाता है। इसके बाद राह चलते ई-रिक्शा को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी कर लेता है।
उसे सुनसान जगह पर ले जाने के बाद बैटरियां चोरी करता है। इसके बाद ई-रिक्शा छोड़कर चला जाता है। एक रिक्शे में 4 बैटरियां होती है। एक बैटरी को 10 से 15 हजार में बेचता है। इससे वह 70 से 80 हजार तक कमा लेता है। वारदात के बाद वापस चला जाता है। पुलिस के पकड़ने पर पत्नी थाने आ गई। वह यही कह रही थी कि पति के चोरी करने के बारे में पहले से कोई जानकारी नहीं थी।